मध्य प्रदेश के देपालपुर के युवराज उस्ताद ने हरियाणा केसरी संदीप जाट को दिखाया चंद मिनटों में आसमान
देपालपुर (दीपक सेन) - देपालपुर गवली स्पोर्ट्स के तत्वधान में धार के इतिहास में सबसे बड़ा दंगल कुश्ती आयोजन हुआ जिसमें मुख्य कुश्ती 200000 इनाम देपालपुर के युवराज उस्ताद हरियाणा केसरी संदीप जाट के बीच हुआ जिसमें देपालपुर युवराज उस्ताद ने संदीप जाट को चंद मिनटों में आसमान दिखाया और विजेता हुए युवराज उस्ताद को दंगल कमेटी ने उन्हें ₹200000 देकर सम्मानित किया दंगल आयोजक विजय गवली ने बताया कि और भी कई प्रदेश के नामी पहलवान ने दंगल में अपनी कुश्ती का जौर दिखाया युवराज उस्ताद के जीतने पर उनके शिष्यों ने जमकर आतिशबाजी की और धार मगजपुरा में जुलूस निकालकर घर घर युवराज उस्ताद का फूलों से स्वागत किया गया।