विरासत म.प्र न्यास करेगा ककनमठ महोत्सव का शीघ्र आयोजन | Virasat M.P nyay karega kkanmath mahotsav ka shighr ayojan

विरासत म.प्र न्यास करेगा ककनमठ महोत्सव का शीघ्र आयोजन

विरासत म.प्र न्यास करेगा ककनमठ महोत्सव का शीघ्र आयोजन

मुरैना (संजय दीक्षित) - पुरातत्व धरोहर ककनमठ के 1000 वर्ष पूर्ण होने पर विरासत मध्यप्रदेश न्यास द्वारा ककनमठ महोत्सव का आयोजन करेगा। यह बात पत्रकारो से रूबरू होकर न्यास के संयोजक रूपेश उपाध्याय  एसडीएम श्योपुर ने मीडिया से कही। उन्होंने बताया कि समृद्ध विरासत से क्षेत्र और राष्ट्र वासियों को परचित कराने एवं मुरैना में कला एवं संस्कृति साहित्य का विस्तार देने के लिए ककनमठ महोत्सव आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए संयोजन हेतु टीम गठित की गई है। जिसमें डा. सुधीर आचार्य, डा. रामकुमार सिकरवार, टीटू तिवारी, योगेन्द्र मावई को यह भार सौंपा गया है। आयोजन में जिला प्रशासन समाजसेवी, उद्योगपतियों भी शामिल किया जायेगा। डा. सुधीर आचार्य ने इस अवसर पर तीन दिवसीय आयोजन करने की बात रखी। जिसमें एक हजार दीप प्रज्जवलन और 1 हजार स्कूली बच्चों का सामूहिक विरासत योग प्रणाम एवं कवि सम्मेलन दूसरे दिन लोककला गायन, वादन नृत्य और अंतिम दिवस में खुली चित्रकारी का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद पुरातात्विक धरोहरों के सरंक्षण, पुनुरूद्वार,पर्यावरण पर्यटन,इतिहास पर कार्य करेगा।इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों की अग्रहनी भूमिका रहेगी।अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में ककनमठ महोत्सव का आयोजन हो सकता हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post