राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर युवक कांग्रेस करेगी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर युवक कांग्रेस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसे लेकर युवक कांग्रेस की नेशनल कोआर्डिनेटर संजीता सुहागा रविवार को अपनी टीम के साथ आलीराजपुर पहुंची और विधायक निवास पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान जिला प्रभारी व धार लोकसभा पूर्व प्रत्याशी दिनेश ग्रेवाल, सांवरिया पटेल, जिलाध्यक्ष इंदौर, अंकित दुबे, मोनिका मंडरे और विधायक मुकेश पटेल मौजूद थे।
बैठक में नेशनल कोआर्डिनेटर संजीता सुहागा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रश्नावली प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गांधीजी ने अहिंसा वादी विचारधारा से देश की आजादी दिलवाई और देश में सत्य और अहिंसा का माहौल फैलाया। वहीं बीजेपी और आरएसएस देश को बांटने वाली साम्प्रदायिक राजनीति करती है। इन बातों को देशवासियों तक पहुंचाया जाएगा।
विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि युवक कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस की लोक कल्याणकारी विचारधारा से जोडने के लिए विशेष प्रयास हर कार्यकर्ता को करना होंगे। बैठक को युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष पटेल बापू पटेल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अलीराजपुर युवक कांग्रेस प्रभारी दिनेश ग्रेवाल, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंदौर सावरिया पटेल, अंकित दुवे जिला उपाध्यक्ष इंदौर, मोनिका मंनडरे युवक काँग्रेस जिला प्रवक्ता इंदौर युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव सोनू वर्मा, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अजहर चंदेरी,आई टी सेल अलीराजपुर ब्लॉक इरफान मंसूरी, सोंडवा ब्लॉक सुनील भयडिया, जुनैद वकील ,राजूभाई, जितेंद्र देवड़ा, राजा भाई उदयगढ़, इमरान साह, जहरी मुगल ,सलमान मकरानी , साजिद भाई, वीरेंद्र रावत,सुरेश बड़दा, विदेश, शरीक भाई, उपस्तिथि आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags
jhabua

