विंध्य धाम में चल रही भागवत कथा का आज समापन | Vindhya dhaam main chal rhi bhagwat katha ka aaj samapan

विंध्य धाम में चल रही भागवत कथा का आज समापन

विंध्य धाम में चल रही भागवत कथा का आज समापन

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित बिंधयधाम मंदिर परिसर में भागवत कथा के सातवें दिन पंडित श्री बालमुकुंद आचार्य जी के द्वारा भागवत महात्म्य एवं कृष्ण सुदामा मिलन के चरित्र का वर्णन बड़े विस्तार रूप में किया गया। हवन यज्ञ के बाद कन्या भोजन कर प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया गया ।जिसमें सभी समाज के लोग उपस्थित हुए सर्व ब्राह्मण समाज पीथमपुर एवं विंध्यांचल सोशल ग्रुप पीथमपुर के सभी गणमान्य नागरिक ने प्रसाद लिया। जानकारी अरुण शर्मा ने दी।

विंध्य धाम में चल रही भागवत कथा का आज समापन

Post a Comment

Previous Post Next Post