बीच रोड पर पिकअप वाहन के बोल्ड टूटे दूसरे वाहन में माल खाली किया
धामनोद (मुकेश सोडानी) - मंडी में आलू प्याज एवं अन्य सब्जी लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन बीच रोड पर पहिए के बोल्ड टूट जाने से खड़ा हो गया जिससे आने जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना उठाना पड़ा बाद अन्य वाहन लाया गया तथा वाहन में क्रासिंग कर मंडी में भेजा बताया गया कि पिकअप में क्षमता से अधिक भार भरा था
Tags
dhar-nimad
