विधायक निवास में हुई गणेश जी की स्थापना
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर विधायक निवास पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश जी की स्थापना की गई। आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। स्थापना के समय विधायक निवास में मिलन अलवा, सुनिल इस्के, सचिन भवेल, केदार पाटीदार, पन्नालाल गेहलोत, विजय मौर्य, पवन प्रजापत, कुलदीप चैहान, हिमेश मुवेल, रवीन्द्र भीडे, सुखदेव नर्गेश, कैलाश मंडलोई तथा राजेन्द्र मुझाल्दा आदि उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad