7वी आर्थिक गणना का कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया शुभारम्भ | 7 vi arthik gadna ka collector mahoday dwara kiya gaya shubharambh

7वी आर्थिक गणना का कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया शुभारम्भ

7वी आर्थिक गणना का कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया शुभारम्भ

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - दिनांक 02 सितम्बर 2019 को गणेश जी स्थापना के अवसर पर माननीय कलेक्टर महोदय श्री प्रबल सिपाहा द्वारा आर्थिक गणना का शुभारम्भ किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रगणकों को आर्थिक गणना हेतु गंतव्य स्थान हेतु रवाना किया गया । इसके पूर्व कलेक्टर महोदय द्वारा आर्थिक गणना के सम्बन्ध में जिला प्रबंधक सीएससी ई- गवर्नेंस झाबुआ द्वारा मोबाइल ऐप के सञ्चालन की विधि देखी गयी । इसके पश्चात जिले एसपी महोदय श्रीमान विनीत जैन के निवास जाकर आर्थिक गणना के संबंध में जिला प्रबंधक सीएससी e-governance द्वारा ऐप के संचालन एवं जिले मैं शुभारंभ के बारे में जानकारी दी गई शुभारम्भ कार्यक्रम में NSO से वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी श्री सुप्रतिम अधिकारी जी, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती हेलन वसुनिया एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री संजय सोलंकी,सीएससी जिला प्रबंधक राहुल वाघेला एवं रंजीत नायमा झाबुआ, सीएससी वीएलई बंधु एवं प्रगणक बंधु उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post