पुर्व विधायक स्व.वेस्ता पटेल की 16 वीं पुण्यतिथि चार सितंबर को
जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह हनी बधेल सहीत कई मंत्री होगे शामिल
टंकी ग्राउंड से निकलेंगी सदभावना रैली
आलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - विधानसभा क्षैत्र अलीराजपुर के पूर्व लोकप्रिय एवं जुझारू विधायक स्व. वेस्ता रावत (पटेल) की 16 वीं पुण्यतिथि 4 सितंबर बुधवार को सदभावना के रूप में मनाई जावेगी। जिसमें श्रद्धांजली समारोह ओर सदभावना रैली का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, प्रभारी मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल, पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिता,प्रादेशिक नेता, प्रदेश के कई कांग्रेसी विधायक, जिलेभर के कांग्रेसी नेता, पंच-सरपंच सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
सदभावना रैली निकाली जाएगी
उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल ओर नपाध्यक्ष सेना पटेल ने बताया की चार सितंबर बुधवार को स्थानीय टंकी ग्राउण्ड मैदान मे दोपहर को जिलेभर के कांग्रेसी कार्यकर्ता जमा होंगे। स्व.वेस्ताजी पटेल की पुण्यतिथि के मौके पर विशाल सदभावना रैली दोपहर दो बजे टँकी मैदान से निकाली जावेंगी।
रैली नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय समाधी स्थल दाहोद रोड़ पर पहुंचेंगी। जहां पर उपस्थितजनों द्वारा स्व.पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। वही श्रद्धांजलि सभा को उपस्थित मंत्री ओर नेतागण संबोधित करेंगे। पटेल परिवार के सर्वश्री युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापू पटेल, युवा नेता दिलिप पटेल, राजू पटेल, पुष्पराज पटेल, गोलू पटेल, वीरेंद्र पटेल, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधेश्याम माहेश्वरी, प्रकाशचन्द्र जैन,अनिल थेपड़िया, शहर काजी अफजल मियां, बारीक कुरैशी, जवाहर कोठारी, कमरू अजनार, राजेन्द्र टवली, सानी मकरानी, खुर्शीद अली दीवान, सुरेश सारडा, शंकर बामनिया, कैलाश भाई सरपंच, ऊषान भाई, झमराला भाई, बिहारीलाल डावर, मोहन भाई सरपंच, निहालसिंह पटेल, हाजी सिराज पठान, राहुल परिहार, ईरशाद चंदेरी, राजू चोहान, चितल पंवार, अनूप सोमानी, राजू बामनियां, अजहर चंदेरी, ईकबाल मदनी, बहादुर भाई, मंसूर मर्चेंट,आशिक मंसूरी आदि ने जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजनों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
Tags
jhabua