विधायक ने की गणेश जी की मूर्ति वितरण | Vidhayak ne ki ganesh ji ki murti vitran

विधायक ने की गणेश जी की मूर्ति वितरण

विधायक ने की गणेश जी की मूर्ति वितरण

मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - आज दिनांक 02-09-2019  सोमवार को  गणेश चतुर्थी की पावन अवसर पर थांदला विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्रीमान वीरसिंह भूरिया जी द्वारा कोंग्रेस कार्यालय पर गणेश जी की प्रतिमा वितरित की गई। थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया ने सभी से आगामी त्यौहार में भाई चारे के साथ मनाने का अपील करते हुए सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी  इस दौरान कांग्रेसी नेता कालूसिंह नलवाया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष यामीन शेख, पारसिंग पार्षद आनंदी पडियार,बालू ,खुशाल बिलवाल भाई,विक्की डोडियार,बहादुर हटिला,रोशन बारिया,अरुण ओहारी,शाहरुक खान, संजय चावड़ा,आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post