एडवांस एकेडमी में गणेश स्थापना के साथ उत्सव मनाया | Advance academy main ganesh sthapna ke sath utsav manaya

एडवांस एकेडमी में गणेश स्थापना के साथ उत्सव मनाया

एडवांस एकेडमी में गणेश स्थापना के साथ उत्सव मनाया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - ओम श्री एडवांस एकेडमी हाई स्कूल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पीथमपुर मैं आज 2 सितंबर मंगलवार विद्यालय में गणेश जी की स्थापना बच्चों द्वारा की गई। बच्चों ने ही मिट्टी के गणेश बनाए और आकर्षक साज-सज्जा की। विद्यालय के सभी बच्चों ने एवं शिक्षकों द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गईl आरती के पश्चात प्रसाद बांटा गया।

एडवांस एकेडमी में गणेश स्थापना के साथ उत्सव मनाया

विद्यालय की प्राचार्य शिवानी द्विवेदी ने गणेश जी के विषय में बच्चों को विस्तार से  गणेश जी की जन्म कथा व उनकी लीलाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। गणेश जी माता पिता के प्रति प्रेम सम्मान जताकर अपने माता पिता की  परिक्रमा लगाकर चारों धाम की यात्रा बतलाया, गणेशजी मातृ भक्त थे। श्रीमती द्विवेदी ने बतलाया आज के युग में भी माता-पिता से बढ़कर कुछ भी नहीं है उनके बिना सब कुछ अधूरा है। गणेशजी के बारे में कई कहानियों द्वारा बच्चों को उनके बारे में बतलायl विद्यालय में गणेश जी पर प्रतियोगिता रखी गई थी ।बच्चों ने भी गणेश के बारे में कई कहानियां सुनाई। आज धूमधाम से गणेश आरती के साथ हर्षोल्लास से 11 दिन तक पर्व मनाया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post