ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की योजना बनाते 03 बदमाश गिरफ्तार | Jewellers ki dukan main daketi ki yojna banate 3 badmash giraftar

ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की योजना बनाते 03 बदमाश गिरफ्तार, देशी 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 4 कारतूस, 1 सुअरमार बम, 1 चाकू, आदि जप्त

ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की योजना बनाते 03 बदमाश गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु,से) द्वारा घटित हुई  लूट एवं नकबजनी  की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये सम्पत्ति की बरामदगी हेतु जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को पूर्व में सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों में पकडे गये आरोपियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हेतु आदेंशित किया गया है।
            
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री देवेश कुमार पाठक के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री प्रवीण सिंह धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी थी।  
                 
थाना गोहलपुर मे आज दिनांक 02-09-19 को देर रात विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि न्यू कुदवारी मंे सदभाव नशा मुक्ति केन्द्र के आगे मंदिर के पास सुनसान खेतों के बीच निर्माणाधीन मकान मे 05-06 हथियारबंद लोग कहीं डकैती डालने की योजना बना रहे है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये निर्देशानुसार घेराबंदी हेतु तीन टीमें बनायी गयी एवं योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बतायेनुसार निर्माणाधीन मकान के पास छिपते हुए पहुॅची  टीम को कुछ लोगो की आवाजें सुनाई दी जो आपस मे अमखेरा रोङ स्थित शिवशक्ति ज्वेलर्स की दुकान मे डकैती डालने की बात करते हुये कह रहे थे चांद तुम शिवशक्ति ज्वैलर्स की दुकान के दाहिनी तरफ वाली गली के किनारे खङे होकर निगरानी करना और शाहिद तुम दूसरी तरफ खङे होकर निगरानी करना, मैं, व नद्दू दुकान का ताला तोङकर अँदर जायेगे और दुकान का पैसा, सोना चाँदी समेटकर बैग मे भरकर ले आयेगे, यदि कोई आता हुआ दिखे तो तुम लोग हमे आवाज लगाकर इशारा कर देना अगर कोई बात होती है तो तुम थोङी दूर जाकर बम पटकर कर भाग जाना इतने में हम लोग दुकान से भाग लेगे तभी दूसरा लङका बोला यदि हम फंसे तो राजू, चेन्नई और नद्दू तुम अपने-अपने  कट्टे व पिस्टल से फायर कर भाग लेना । संदेहियो की बाते सुनकर तीनो पार्टियो ने घेराबंदी करते हुए दबिश दी पुलिस को देखकर सभी भागने का प्रयास करने लगे तीनो पार्टियों ने मिलकर 03 संदेहियो को पकड लिया कुछ संदेही अँधेरे व झाङियों का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गये। पकडे गये तीनों संदेहियों से नाम पता पूछा तो तीनों ने अपने नाम 1-चेन्नई उर्फ नुरूद्दीन निवासी चारखंबा छोटी मदार टेकरी 2-राजू उर्फ मो. आजाद निवासी गांजीनगर 3- शाहिद उर्फ पिस्टल निवासी मक्कानगर बताये तथा भागने वाले अन्य साथियो के बारे मे पूछताछ करने पर भागने वाले साथियो के नाम 1-चांद उर्फ अखलाक 2- नद्दू उर्फ नदीम बताये । तीनों की तलाशी ली गई, चेन्नई उर्फ नुरूद्दीन कमर से एक देशी पिस्टल व पैंट की दाहिनी जेब मे  पिस्टल की मैग्जीन जिसमे 02 कारतूस लगे हुए है व बाँयी जेब मे एक सुअरमार बम तथा दाहिने हाथ मे लिये एक काले व आसमानी रंग के पिट्ठू बैग के अंदर लोहे की 1 आरी, 1 हथौङी, लाल रंग की प्लास्टिक की रस्सी, 2 पेचकस रखे मिला,  राजू उर्फ मो. आजाद 1 एक देशी कट्टा दाहिनी जेब में दो जिदां कारतूस, व हाथ में एक टार्च लिये मिला तथा मो. शाहिद उर्फ पिस्टल  1 चायनीज चाकू जिसमे एक छोटी टार्च लगी है, एक लोहे का सब्बलनुमा सरिया जो दोनो किनारो पर मुङा है लिये मिला ।

ज्वेलर्स की दुकान में डकैती की योजना बनाते 03 बदमाश गिरफ्तार

उक्त आरोपीगणो से पूछताछ की गई जो तीनो आरोपियो ने अपने दोनो भागे हुए साथियांे नद्दू उर्फ नदीम व चादं उर्फ अखलाक के साथ मिलकर अमखेरा रोङ स्थित शिवशक्ति ज्वैलर्स की दुकान मे डकैती डालने की योजना बनाना स्वीकार किया  पाॅचों आरोपियो के विरूद्ध धारा 399 , 402 भा.द.वि. 25,27 आम्र्स एक्ट , 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अपराध ंपजीबद्ध कर फरार आरोपी नद्दू उर्फ नदीम व चादं उर्फ अखलाक की तलाश जारी है।
                 
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त पकडे गये सभी आरोपी शातिर अपराधी प्रवृत्ति के हैं जिनके विरूद्ध हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आम्र्स एक्ट, मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

थाना गोहलपुर अपराध क्र.- 606 /19 धारा 399,402 भा.द.वि. एवं 25,27 आम्र्स एक्ट, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम

गिरफ्तार आरोपी  

1-चेन्नई उर्फ नुरूद्दीन पिता शहीद अंसारी उम्र 24 वर्ष निवासी चारंखबा छोटी मदार टेकरी
2-राजू उर्फ मो. आजाद पिता जान मोहम्मद उम्र 27 वर्ष निवासी गांजीनगर
3-शाहिद उर्फ पिस्टल पिता मो. सलीम उम्र 20 वर्ष निवासी मक्कानगर  

फरार आरोपी-  1-चांद उर्फ अखलाक निवासी न्यू रामनगर अधारताल    2- नद्दू उर्फ नदीम निवासी मोतीनाला

जप्त मशरूका -  देशी 1 पिस्टल, 1 कट्टा, 4 कारतूस, 1 सुअरमार बम, 1 चाकू, 1 सब्बल नुमा सरिया, 1 आरी,   1 हथौङी, लाल रंग की प्लास्टिक की रस्सी, 2 पेचकस।

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को गिरफ्तार कर मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री प्रवीण सिंह धुर्वे, चैकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक अजय सिकरवार, उप निरीक्षक मंयक यादव, प्रधान आरक्षक विनोद सुरखेल, आरक्षक सादिक अली, आशीष असाटी, राजाभैया, हेमंत वाडिया, महेन्द्र, नीतेश, साजिद, वीरन, अनिल, सार्थक, प्रमोद शर्मा,  की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु,से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post