विधायक श्री भूरिया ने की मांग गाड़ी के स्टॉपेज से लेकर अन्य सुविधा जल्द हो
मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - दिनांक 16 सितंबर 2019 सोमवार को रतलाम में रेलवे सलाहकार बोर्ड रतलाम मंडल की बैठक के संदर्भ में थांदला विधायक महोदय श्री वीरसिंह भूरिया जी ने सांसद राज्यसभा, पूर्व रेल मंत्री एवं रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य श्री नारणभाई जे. राठवा जी के समक्ष रेलवे बोर्ड के अंतर्गत आने वाले निम्नलिखित जनकल्याणकारी कार्यों को स्वीकृत करने की अनुशंसा रविवार को मुलाकात कर की
*1*- *सजेली रेलवे फाटक पर ब्रिज निर्माण करना।*
*2*- *नाहरगढ़ रेलवे स्टेशन को पुनः प्रारम्भ करना।*
*3*- *थांदला रोड़ रेलवे ब्रिज में पानी निकासी की व्यवस्था करना।*
*4*- *मेघनगर रेलवे ब्रिज अतिशीघ्र सम्पूर्ण करना।*
*5*- *मेघनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नम्बर 3 जैन धर्मशाला के सामने रेलवे बाउंड्री में सुलभ शौचालय का निर्माण करना।*
*6*- *मेघनगर में प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर टिकट बुकिंग सुविधा उपलब्ध करवाना।*
*7*- *मेघनगर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बंद कैंटीन पुनः प्रारम्भ करना।*
*8*- *बामनिया रेलवे फाटक पर ब्रिज निर्माण करना।*
*9*- *सोमनाथ-जबलपुर ट्रैन का बामनिया स्टॉपेज करना।*
*10*- *मेघनगर रेलवे स्टेशन पर जयपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन का साप्ताहिक स्टॉपेज करना।*
Tags
jhabua