डुब प्रभावितों ने भरी हुंकार, 26 गांवों के प्रभावितों का धरना आंदोलन | Dub prabhavito ne bhari hunkar

डुब प्रभावितों ने भरी हुंकार, 26 गांवों के प्रभावितों का धरना आंदोलन

डुब प्रभावितों ने भरी हुंकार, 26 गांवों के प्रभावितों का धरना आंदोलन

अलीराजपुर (अली असगर बोहरा) - जल-जंगल-जमीन बचाओ-आदिवासी बचाओ समिति व नर्मदा बचाओ समिति कलेक्टर को सौपेगी ज्ञापन सरदार सरोवर बांध से प्रभावित अलीराजपुर जिले के करीब 26 गांवों के पीड़ित लोग कलेक्टर कार्यालय पर देगे धरना ओर कलेक्टर को डूब प्रभावित इलाके की समस्या,शेष मुआवजे,फसल नुकसानी,व हो रही परेशानी से कलेक्टर को अवगत कराएंगे व ज्ञापन सौपेंगे।

डुब प्रभावितों ने भरी हुंकार, 26 गांवों के प्रभावितों का धरना आंदोलन

लगातार हो रही बारिश की वजह से नर्मदा का जलस्तर भी लगातार बढ़ते जा रहा है , जिस वजह से नर्मदा नदी व बेक वोटर की आसपास बसे गाव में पानी भर गया है बताया जा रहा है कई गाव तो टापू में तब्दील हो गए है जहां जाने आने के लिए नाव ही एक मात्र साधन है , एक अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों को डूब प्रभावित इलाके का जायजा लेने नही पहुचा है , लगातार बढ़ते जलस्तर की वजह से कई मकान पूरी तरह डूब चुके है 

डुब प्रभावितों ने भरी हुंकार, 26 गांवों के प्रभावितों का धरना आंदोलन

खाने का अनाज भी खराब हो चुका है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की ऐसे अनदेखी से नाराज होकर डूब प्रभावित के 26 गाव के लोग 17 सितंबर 2019, मंगलवार को आलिराजपुर में इकठ्ठा होंगे और कलेक्टर कार्यालय पहुचकर धरना व ज्ञापन सौंपेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post