सुअरो के आतंक से किसान परेशान, शहर में सुअरो से फैल रही गंदगी
आमला (रोहित दुबे) - शहर के आसपास के किसान पिछले कई दिनों से सुअरो के आतंक से परेशान है आलम यह है कि वार्ड क्रमांक 1 व 2 से लगे खेतो में सुअरो ने किसानों की मक्का की फसले चौपट कर डाली है जिसकी शिकायत शहर के रहवासी किसान कई मर्तबा वार्ड पार्षद सहित नपा अधिकारियों को कर चुके है लेकिन कोई हल नही निकल पाया ।जानकारी के मुताबिक वार्ड नम्बर 1 मंगल भवन इलाके से लगे हुए लगभग 15 एकड़ भूमि में लगी मक्का की फसल खराब कर चुके है वही सुअरो से फसल बचाने कई किसानों ने खेतो के चारो तरफ फेंसिंग भी बनाई लेकिन कोई फायदा नही हुआ ।शहर के वार्ड नम्बर 1 के रहवासी किसान सतीश राठौर ने बताया कि उनकी मक्का की फसलें सुअरो ने नष्ट कर दी वही सुबह से देर शाम अब बची हुई फसल को बचाने बारी बारी घर के सदस्य चौकीदारी करते है ।वही नपा में शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई ।अब दिन में सुअरो के झुंड पर नजर भी रखना पड़ता है।वही प्रभावशाली सुअर पालक होने के कारण नपा कार्यवाही करने से बच रही है।
स्वाइन फ्लू का खतरा शहर में खुलेआम घूम रहे सुअरो के झुंड
जिले में इन दिनों स्वाइन फ्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट है लेकिन आमला में नगरपालिका की लापरवाही साफतौर पर देखने मे आ रही है शहर के प्रमुख पाश इलाको व वार्डो में सुअरो का झुंड दिन भर विचरण करते देखे जाता है ।जबकि स्वाइन फ्लू सुअरो से निकलने वाले एच वन एन वन वायरस से फैलता है ।वही शहर के वार्ड क्रमांक 1 ,2,3,7,5,8,9,10 व अन्य वार्डो में दिन भर अनगिनत सुअरो के झुंड घूमते दिखाई देते है ।शहर के ससुन्दरा रमली मार्ग पर स्थित रेलवे सड़क किनारे नपा द्वारा शहर की गंदगी व कचरा कूड़ा फेका जाता है जिससे दिन भर गन्दी बदबू चलती है वही कूड़े के ढेर पर सुआरओ का झुंड चरते रहता है वही इन वार्डो में कई मासूम नोनिहलो के स्कूल भी है वहा भी झुंड देखे जाते है ।जबकि नपा को सुअरो को स्वाइन फ्लू बीमारी को गम्भीरता से लेते हुए सुअरो को पकड़कर जंगल ले जाकर छोड़ना चाहिए ।
Tags
dhar-nimad