टोल कंपनी का ध्यान सिर्फ वसूली पर जनता पर नहीं | Toll company ka dhyan sirf vasuli pr janta pr nhi

टोल कंपनी का ध्यान सिर्फ वसूली पर जनता पर नहीं

टोल कंपनी का ध्यान सिर्फ वसूली पर जनता पर नहीं

धामनोद (मुकेश सोडानी) - टोल कंपनी द्वारा राऊ खलघाट फोरलेन मार्ग निर्माण के शुरुआती दौर में निर्माण में बरती गई लापरवाही की भरपाई आज तक धामनोद क्षेत्र एवं आसपास की जनता कर रही है ।

नगर के मुख्य मार्गो को जोड़ने वाले बिखरोन अंडरपास पर कंपनी द्वारा इसे बनाने के बाद से ही सीधा सीधा न बनाते हुए घुमावदार मोड़ के रूप में बना दिया गया । जिससे दिन भर दुर्घटना एवम रात को लूटपाट की घटनाओं का डर सदैव बना रहता है । पूर्व में भी यहां पर चोरी लूट आदि की घटनाएं भी हो चुकी है । कंपनी के द्वारा यहां पर बिजली तक की भी व्यवस्था नहीं की गई । यह बिखरोन का अंडर पास प्रमुख अंडर पास होने के साथ-साथ करीब 50 गांव को जोड़ता है । घुमावदार रास्ता बनाने का इस ब्रिज पर कोई उचित कारण भी नहीं था फिर भी बिना वजह से ब्रिज के दोनों तरफ 2 मीटर की परिधि के आसपास मोड़ को घुमाया गया । 

यही नही दिन हो या रात सामने से आ रहा वाहन दिखाई न देने की वजह से अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना व लूटपाट दोनों के लिए शत प्रतिशत सम्भावना बनी रहती है ।

अनौपचारिक बातचीत के दौरान ग्राम बिखरोन के कृषक राधेश्याम पाटीदार ने बताया कि घुमावदार रास्ते पर रात्रि में आने में डर लगता है ।

यहां पर चोरी की आशंका सदैव बनी रहती है

मोड़ इतना खतरनाक है कि सामने से आने वाले वाहन कहीं से कहीं तक दिखाई नहीं देते । 

वही ग्राम सुंद्रेल के निवासी कमलेश मेडिकल व्यापारी ने बताया कि कई बार यहां से निकलने पर हादसा होते-होते बचा है । बिना वजह पिछले  कई वर्षों से लोग परेशान हो रहे हैं । कंपनी के द्वारा कई बार यहां पर प्रकाश आदि की व्यवस्था करने की बात कही गई एवम अनेको आश्वासन दिए गए । लेकिन आज तक किसी भी प्रकार से कोई व्यवस्था नहीं की गई

Post a Comment

Previous Post Next Post