टोल कंपनी का ध्यान सिर्फ वसूली पर जनता पर नहीं
धामनोद (मुकेश सोडानी) - टोल कंपनी द्वारा राऊ खलघाट फोरलेन मार्ग निर्माण के शुरुआती दौर में निर्माण में बरती गई लापरवाही की भरपाई आज तक धामनोद क्षेत्र एवं आसपास की जनता कर रही है ।
नगर के मुख्य मार्गो को जोड़ने वाले बिखरोन अंडरपास पर कंपनी द्वारा इसे बनाने के बाद से ही सीधा सीधा न बनाते हुए घुमावदार मोड़ के रूप में बना दिया गया । जिससे दिन भर दुर्घटना एवम रात को लूटपाट की घटनाओं का डर सदैव बना रहता है । पूर्व में भी यहां पर चोरी लूट आदि की घटनाएं भी हो चुकी है । कंपनी के द्वारा यहां पर बिजली तक की भी व्यवस्था नहीं की गई । यह बिखरोन का अंडर पास प्रमुख अंडर पास होने के साथ-साथ करीब 50 गांव को जोड़ता है । घुमावदार रास्ता बनाने का इस ब्रिज पर कोई उचित कारण भी नहीं था फिर भी बिना वजह से ब्रिज के दोनों तरफ 2 मीटर की परिधि के आसपास मोड़ को घुमाया गया ।
यही नही दिन हो या रात सामने से आ रहा वाहन दिखाई न देने की वजह से अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटना व लूटपाट दोनों के लिए शत प्रतिशत सम्भावना बनी रहती है ।
अनौपचारिक बातचीत के दौरान ग्राम बिखरोन के कृषक राधेश्याम पाटीदार ने बताया कि घुमावदार रास्ते पर रात्रि में आने में डर लगता है ।
यहां पर चोरी की आशंका सदैव बनी रहती है
मोड़ इतना खतरनाक है कि सामने से आने वाले वाहन कहीं से कहीं तक दिखाई नहीं देते ।
वही ग्राम सुंद्रेल के निवासी कमलेश मेडिकल व्यापारी ने बताया कि कई बार यहां से निकलने पर हादसा होते-होते बचा है । बिना वजह पिछले कई वर्षों से लोग परेशान हो रहे हैं । कंपनी के द्वारा कई बार यहां पर प्रकाश आदि की व्यवस्था करने की बात कही गई एवम अनेको आश्वासन दिए गए । लेकिन आज तक किसी भी प्रकार से कोई व्यवस्था नहीं की गई
Tags
dhar-nimad
