ब्रेक फैल ट्राले ने दो वहानों को मारी टक्कर, 5 घायल
गणेश घाट/धामनोद (मुकेश सोडानी) - राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपती घाट पर शनिवार रात करिब 8:30 बजे घाट उतर रहा ट्राला क्र केए 25 एए 4206 के ब्रेक फैल होने से ट्राला अनियंत्रित होकर आगे चल रहे छोटे लोडिंग रिक्शे 4 वहानों को पिछे से जोरदार टक्कर मार दि । हादसें में 2 रिक्शे में बेठे लोगों को चोट आई । हादसें में 5 लोगों को चोट आई । 3 लोगों को हाथ व पैर फैक्चर हुए । घायलों को एबुलेंस कि मदद उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया । यह सभी जामनीया हाठ बाजार से धामनोद जा रहे थे घायलों के नाम संतोष पिता नंदू पीयूष पिता मुकेश प्रफुल्ल पिता मुकेश नरेंद्र पिता घनश्याम निक्की पिता भिमा है।
Tags
dhar-nimad
