टीएल बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश | TL bethak main collector ne adhikariyo ko diye nirdesh

टीएल बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

टीएल बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बालाघाट (टोपराम पटले) - प्रत्येक सोमवार को होने वाली बैठक की कड़ी में आज 16 सितम्बर को टीएल बैठक का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह, सहायक कलेक्टर श्री अक्षय तेम्रावाल, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
टीएल बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में सबसे पहले सीएम हेल्पलाईन एवं मुख्यमंत्री जनअधिकार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम हेल्पलाईन एवं मुख्यमंत्री जनअधिकार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। 
बैठक में विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों के सातवें वेतनमान के अनुमोदन के कार्य की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने जिला पेंशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे इस कार्य को तेजी से पूर्ण करें। जिन कार्यालयों के अधिक प्रकरण लंबित है, उनके स्थापना संबंधी कार्य करने वाले कर्मचारी को भी सेवा पुस्तिका की जांच के दौरान मौजूद रखने कहा गया। इस दौरान बताया गया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बालाघाट के 690, शिक्षा विभाग के 377, आयुष विभाग के 40 शासकीय सेवकों के प्रकरण का अब तक अनुमोदन नहीं हुआ है। जिन कार्यालयों के प्रकरण अनुमोदन के लिए लंबित हैं, उनके प्रमुखों को सख्त निर्देश दिये गये कि वे समय पर सेवापुस्तिका जिला पेंशन कार्यालय में उपलब्ध करायें। 
कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालाघाट को निर्देशित किया कि वे नगरीय क्षेत्र बालाघाट की सड़कों में अधिक वर्षा के कारण हुए गड्ढों को शीघ्र भरवायें और पाईप लाईन की खुदाई के लिए किये गये गड्ढों का भी शीघ्र भरवायें। बैठक में सड़कों का कार्य कराने वाले सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन सड़कों को अधिक वर्षा के कारण नुकसान पहुंचा है, उनकी मरम्मत व सुधार का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को जिले के 12 वीं कक्षा पास बैगा छात्र-छात्राओं का डाटा शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार बैहर, बिरसा क्षेत्र के लिए मनरेगा से लेंटाना उन्मूलन का प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिये गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post