बालाघाट कमला नेहरू कालेज में छात्राओं को दी गई पोषण अभियान की जानकारी
बालाघाट (टोपराम पटले) - शासकिय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट में गत दिवस महिला और बाल विकास द्वारा पोषण अभियान मिशन की जानकारी दी गई । जिसमें किशोरियों को आयरन युक्त भोजन जैसे-पालक, गुड़, मूंगफली, अंकुरित अनाज जिसमे भरपूर मात्रा में आयरन होता है इसके बारे में जानकारी दी गई और बताया गया कि यह क्यों आवश्यक होता है। कार्यक्रम में किशोरियों को सप्ताह में एक दिन आयरन की गोली खाना खाने के बाद खाने की सलाह दी गई और इसके अवशोषण के लिए विटामिन-सी युक्त फलों जैसे नींबू, आंवला, संतरा, करौंदा खाने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति लीना चौधरी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी वंदना धूमकेती, स्वस्थ भारत प्रेरक शीलांजली भट्टाचार्य, एनीमिया और कुपोषण परियोजना समन्वयक श्री अमरेश सिंह परिहार द्वारा कालेज की छात्राओं को पोषण संबंधी परामर्श दिया गया ।
Tags
dhar-nimad