टीआई नरेंद्र शर्मा ने पदभार संभाला
जौरा/मुरैना (संजय दीक्षित) - एक माह से रिक्त पड़ा जौरा थाने का प्रभार नगर निरीक्षक नरेन्द्र शर्मा के द्वारा शुक्रवार की दोपहर ग्रहण किया गया। पुलिस कप्तान डा. असित यादव द्वारा आदेश जारी कर मुरैना लाइन से नरेन्द्र शर्मा को जौरा थाने का नया थाना प्रभारी टीआई बनाने के आदेश पालन में शर्मा ने शुक्रवार को थाने में आमद देते हुए कार्यभार ग्रहण किया। शर्मा ने बताया कि आमजनों, व्यापारियों को शांति सुरक्षा व भयमुक्त वातावरण देना पहली प्राथमिकता रहेगी।
Tags
murena