अग्रसेन महोत्सव के दूसरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये गए | Agrasen mahotsav ke dusre din kai karyakram ayojit kiye gaye

अग्रसेन महोत्सव के दूसरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये गए

अग्रसेन महोत्सव के दूसरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये गए

मोदीजी ने कर दिया कमाल धारा 370 को हटाया

स्वच्छता का जगाया अलाख तीन तलाक से मुक्ति देकर महिलाओ का बढ़ाया हौशला

मा मेरी माँ व राष्ट्र भक्ति पर महिला मंडल व बहु बेटी मंडल के आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी

अग्रसेन महोत्सव के दूसरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये गए

सेंधवा (रवि ठाकुर) - अग्रसेन महोत्सव के दूसरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये गए । समाज के सुनील अग्रवाल व हेमन्त गर्ग ने बताया कि महिला मंडल ने आज सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत तीम के तहत नृत्य की प्रस्तुति दी । जिसमे देश के प्रधानमंत्री मोदीजी द्वारा किये गए कार्य का उल्लेख कर धारा 370, तीन तलाक, स्वच्छता मिशन, आदि पर नृत्य प्रस्तुत किये वही माँ व राष्ट्र भक्ति के संदेश दिया। पुराने दशक 1970 से 90 तक की फिल्मी हिरोहीन पर आधारित फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। बच्चों का किड्स फैशन शो हुआ ।  चित्रकला, शतरंज प्रतियोगिता के साथ आर्ट आफ एक्जिबेसन में आग्रहों धाम, कृष्ण धाम, रॉकेट लांचर, तोप, मिसाइल, स्मोक एब्जरबल, डायनोमोट, रेस्बीरेट्री सिस्टम, लायफाम, रिफ्लेक्शन ऑफ लाइफ, बलून, आटोमेटिक हिरिगेशन सिस्टम बनाये गए। शाम को 7.30 बजे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सम्पन्न हुए । जिसमे महाराजा अग्रसेन, तो डस्टबीन बनकर स्वच्छता का संदेश दिया तो किसी ने प्लास्टिक मुक्त भारत की कल्पना की । उक्त कार्यक्रम रात्रि 10 बजे तक चलता रहा।

अग्रसेन महोत्सव के दूसरे दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये गए

कार्यक्रम के दौरान पूरे समय समाज के पदाधिकारी कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, श्यामसुंदर तायल,केदार गोयल, गोविन्द तायल, गोपाल तायल, सुनील अग्रवाल, हेमन्त गर्ग, विक्की खंडेलवाल, चंदा तायल, विनीत सिव्हल, किरण तायल, शशि तायल, उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post