ठेकेदार एवं बिजली विभाग की लापरवाही से गांव के लोग तीन चार महीने से परेशान | Thekedar ewam bijli vibhag ki laparwahi

ठेकेदार एवं बिजली विभाग की लापरवाही से गांव के लोग तीन चार महीने से परेशान 

ठेकेदार एवं बिजली विभाग की लापरवाही से गांव के लोग तीन चार महीने से परेशान

कुंदनपुर (जितेंद्र पंचाल) - चार माह पूर्व ठेकेदार द्वारा बाजार में खुले तार हटाकर नई केबल डालने का कार्य शुरू किया गया था लेकिन आज तारीख तक कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है ठेकेदार द्वारा पास के हि गांव के वर्कर जो पुरी तरह से लाईट का काम नहीं जानते अनसीखें बिना सेफ्टी के पोल पर चढ़ने वाले मजदूरों को कम रुपए मे काम पर लगा कर काम करवाया जा रहा  है जिससे आये दिन काम के चलते घंटों देर रात तक बिना टाइमटेबल के बिजली गुल रहती है । जगह जगह पर तार लटके पड़े हैं  खंभों पर पुराने तार जहां के तहां लटके पड़े हैं जिसके चलते विधुत विभाग के कर्मचारियों को खंभों पर चढ़ कर काम करना मुश्किल लगता है कभी भी अप्रिय घटना का जोखिम बना रहता है । इन ठेकेदारों के वर्करों द्वारा  खंभों पर काम करते वक़्त न तो कोई विभाग का अनुभवी एवं जवाबदार कर्मचारी साथ में रहता नही ठेकेदार द्वारा इनकी सेफ्टी के लिए किसी प्रकार के आवश्यक साधन उपलब्ध करवायें जाते है।

ठेकेदार एवं बिजली विभाग की लापरवाही से गांव के लोग तीन चार महीने से परेशान

कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण ठेकेदार के वर्करों द्वारा स्टेट लाईट का कनेक्शन डायरेक्ट कर दीया गया जिससे बाजार की स्टेट लाईट पिछले तीन चार  माह से   24 घंटे चालू पड़ी हुई ।

ठेकेदार एवं बिजली विभाग की लापरवाही से गांव के लोग तीन चार महीने से परेशान

ग्राम पंचायत पर बाजार की स्टेट लाईट को लेकर सरपंच को मौखिक रुप अवगत करवाया गया की कुछ जगह व चौराहे की बंद पड़ी लाईट एवं बाकी कुछ जगह 24 घंटे चालू पड़ी लाईट  को सही करवा दे। लेकिन सरपंच सचिव द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा ठेकेदार द्वारा लाईट का काम पूरा होने पर सारे बाजार की स्टेट लाईट चालू करवा देंगे ऐसा कहकर बात टाल दी जाती

Post a Comment

Previous Post Next Post