जिला अस्पताल में चोरी करने वाली महिला को पकड़ा | Jila aspatal main chori krne wali mahila ko pakda

जिला अस्पताल में चोरी करने वाली महिला को पकड़ा       

जिला अस्पताल में चोरी करने वाली महिला को पकड़ा

मुरैना (संजय दीक्षित) - सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में अपने पति को दिखाने को दिखाने आई चमेली पत्नी मुरारी निवासी तुलसी कॉलोनी सोमवार की दोपहर पर्चा बनवाने के लिए लाइन में खड़ी हुई थी। तभी उसके पीछे कुछ महिला भी खड़ी हुई थी। जिसमें से एक महिला ने चमेली के  मंगलसूत्र चोरी करने का प्रयास किया तो चमेली ने मुड़कर पीछे देखा की  पीछे खड़ी महिला ने मंगलसूत्र चोरी करने का प्रयास किया। तभी चमेली ने चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए और जनता ने उसकी मारपीट शुरू कर दी। राजकुमार शर्मा ने सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद जनता ने महिला को ले जाकर जिला अस्पताल चौकी प्रभारी को सुपुर्द कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post