मुस्लिम समाज की पवित्र हज यात्रा से हाजियों के लौटने का सिलसिला जारी
धार - जिले के दिगठान से शहर के क़ाज़ी जनाब हाजी निजामुद्दीन साहब और साथी हाजी अब्दुल रईस उर्फ मुन्नू भाई, हाजी गफूर भाई तथा परिवार की महिलाए पवित्र मक्का मदीना की हज यात्रा पर गए थे, जिनका सोमवार को हज यात्रा से दिगठानं वापसी पर ग्राम वासियों द्वारा जुलूस के रूप में गांव भ्रमण करवा कर इस्तकबाल किया गया उसके बाद सभी गांव वासियों ने हाजियों से गांव और जिले में अमन और चैन की दुआ कराई जानकारी इरफान शेख बंटी भाई द्वारा दी गई।
Tags
dhar-nimad