स्व श्रीमती अमृता बाई रहांगडाले के तेरहवीं कार्यक्रम में आए अतिथियों को किया गया पौधे भेट
बालाघाट (टोपराम पटले) - जिले के बिरसा तहसील अन्तर्गत ग्राम मुंड घुसरी निवासी श्री गुलज़ारीलाल रहांगडाले की धर्म पत्नी श्रीमती अमृता बाई रहांगडाले का लंबी उम्र की आयु में निधन हो गया। जिसकी तेरहवीं का कार्यक्रम 03/09/2019 दिन मंगलवार को किया गया। तथा रहांगडाले परिवार द्वारा एक नई मिसाल पेश की गई। कार्यक्रम में आए अतिथियों को पूजा के बाद रहांगडाले परिवार के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को उपहार स्वरूप एक एक पौधे भेट किया गया। जिसमे आम, केला, नींबू, आवला, और बेलपाती, करंज, बाश, सागौन, इत्यादि के अनेकों पेड़ भेट किया गया। जिसमे मुख्य रूप से श्री रूपलाल रहांगडाले, श्री धनीराम रहांगडाले, श्री अशोक रहांगडाले, श्री अजय रहांगडाले, श्री नागेश्वर रहांगडाले, श्री योगेश रहांगडाले, श्री फड़ीश रहांगडाले, श्री किशोर रहांगडाले, व समस्त रहांगडाले परिवार उपस्थित रहे।
Tags
dhar-nimad