निराले बाबा के दर्शन वंदन कर मांगी क्षमापना | Nirale baba ke darshan vandan kr mangi maafi shamapna

निराले बाबा के दर्शन वंदन कर मांगी क्षमापना, माण्डोत परिवार को माॅ पद्मावती की महाआरती का मिला लाभ

निराले बाबा के दर्शन वंदन कर मांगी क्षमापना

झकनावदा (राकेश लछेटा) - उज्जैन जिले के उन्हेल में विराजित समन्वय मिशन के प्रेरक,सर्वधर्म दिवाकर,बीकाणा पंजाब गौरव,माता श्री पद्मावती देवी के उपासक,क्रांतिकारी जैनाचार्य श्री दिव्यानंदन सूरीश्वरजी मसा.( निराले बाबा) का भव्य चातुर्मास 2019 के पावन सानिध्य में चातुर्मास की धुम मची हुई है। पु.श्री की निश्रा में तप आराधना की लडी लगी हुई है। पर्युषण महापर्व के समापन के पश्चात् झकनावदा श्रीसंघ के शैतानमल कुमट,बाबुलाल माण्डोत,प्रकाश माण्डोत,मनीष कुमट एवं माण्डोत परिवार ने पहुॅच कर आचार्य श्री निराले बाब के दर्शन वंदन कर कुशल क्षेम पुछी व क्षमायाचना मांगी। तत्पश्चात् पुज्य श्री की निश्रा में माता पद्मावती की महाआरती के चढ़ावे बोले गये जिसमें झकनावदा माण्डोत पर द्वारा माता पद्मावती की महा आरती का चढ़ावा लिया गया। जिसके बाद् चार्तुमास समिती उन्हेल द्वारा माण्डोत परिवार के जोडे को राजा- रानी की वैशभुषा धारण करवाई गई। जिसके बाद नमस्कार महामंत्र के जाप के पश्चात् माता पद्मावती की महाआरती के लाभार्थी माण्डोत परिवार ने महाआरती उतारी। साथ ही पुज्य श्री से झकनावदा भक्तो द्वारा विन्नती की गई की आप झकनावदा पधारे तो उन्होने झकनावदा पधारने की विन्नती स्वीकार कर जल्द झकनावदा पदार्पण करने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post