शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु परेड ग्रांउड में की गयी बलवा ड्रिल की रिहर्सल | Shanti ewam suraksha vyawastha banaye rakhne hetu ki balwa drill ki riharsal

शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु परेड ग्रांउड में की गयी बलवा ड्रिल की रिहर्सल
                    
शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु परेड ग्रांउड में की गयी बलवा ड्रिल की रिहर्सल

जबलपुर (संतोष जैन) - दिनाॅक 04-9-19 को प्रातः 9 बजे त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस लाइ्र्रन स्थित परेड ग्राउंड में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डाॅ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( अपराध ) श्री शिवेश सिंह बघेल, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अमृत मीणा की उपस्थिति में शहर मे पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियो, तथा थाने के बल के द्वारा बलवा ड्रिल रिहर्सल की परेड करायी गयी, रिहर्सल में दंगाई बने पुलिस कर्मचारियों को तितर-बितर करने के लिये टीयर गैस पार्टी एवं वज्र वाहन से टीयर गैस चलाकर, एवं पानी की बैछार से दंगाईयो को नियंत्रित किया गया।
                   
शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु परेड ग्रांउड में की गयी बलवा ड्रिल की रिहर्सल

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने लाठी एंव डण्डे तथा आम्र्स का उपयोग किन परिस्थितियों में एवं किस प्रकार करना है के सम्ंबंध में विस्तार से समझाईश देते हुये कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है , हमें इस बात का ध्यान रखना है कि आम नागरिक को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। प्रत्येक कार्यवाही नियमों के अंन्तर्गत पूरी तरह निश्पक्षता से करें। आप सभी ने अभी तक कानून एवं शाति व्यवस्था बनाये रखने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है शांति व्यवस्था बनाये रखने मे आप सभी सक्षम है एैसा मुझे पूर्ण विश्वास है।
              
शांति एंव सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु परेड ग्रांउड में की गयी बलवा ड्रिल की रिहर्सल

आपने सभी अधिकारियों  एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कानून व्यवस्था स्थिति के दौरान, बाडीगार्ड हैल्मेट, एंव जाली अवश्य धारण करें ताकि भीड द्वारा हमला एवं पथराव होने की स्थिति मे घायल होने की नौबत न आये, यदि कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने मे कोई अधिकारी/कर्मचारी घायल होता है तो यह उसकी लापरवाही समझी जावेगी।  

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News