तेल के काले खेल का हुआ पर्दाफाश
पनागर थाना अंतर्गत 3000 लीटर केरोसिन का अवैध संग्रहण
एसटीएफ के साथ पनागर टीम ने की कार्यवाही
गुरु उपाध्याय (अंशिका ट्रेवल्स) केरोसिन से बना रहा था डीजल
जबलपुर (संतोष जैन) - माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन के द्वारा शुद्धता का विशेष अभियान चलाया गया है जिसके तहत मिलावटखोरों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एनएसए के तहत कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से) के द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को मिलावट खोरी के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ एनएसए के तहत कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में दिनांक 16.9.19 को थाना पनागर अंतर्गत ग्राम लमती निवासी धर्मेंद्र उपाध्याय जोकि अंशिका ट्रैवल्स का संचालक है के द्वारा मिट्टी के तेल में केमिकल मिलाकर बसों को संचालित किए जाने की एसटीएफ की सूचना पर थाना पनागर पुलिस एवं एसटीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गई, अंधेरे का फायदा उठाकर धर्मेंद्र उपाध्याय भागने में सफल हो गया , मौके पर 16 ड्रम जिनमें लगभग लगभग 3200 लीटर मिट्टी का तेल भरा हुआ मिला है जिसे जप्त करते हुए धर्मेंद्र उपाध्याय के विरुद्ध धारा 285 भा द वि एवं 3, 7 ई.सी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए फरार धर्मेंद्र उपाध्याय की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी एसटीएफ के सहायक उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह ,आरक्षक निर्मल सिंह, छत्रपाल सिंह, लखन सिंह, दिलावर एवं थाना पनागर के पीएसआई अंकित रावत, सहायक उप निरीक्षक विनोद दहिया, आरक्षक विनोद शर्मा, विक्रांत की सराहनीय भूमिका रही।