चलते कंटेनर में लगी अचानक भीषण आग | Chalte contenor main lagi achanak bhishan aag

चलते कंटेनर में लगी अचानक भीषण आग

चलते कंटेनर में लगी अचानक भीषण आग

कंडक्टर और ड्राइवर गाड़ी रोक कर कूदे और मांगी मदद

अमरवाड़ा (अमर जी) - रात्रि लगभग 9:00 बजे के आसपास  भुमका घाटी और अपना ढाबा के बीचो बीच एक कंटेनर HR55 AB 8397 जोकि नागपुर से नरसिंहपुर जा रहा था उसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिससे तुरंत ड्राइवर और हेल्पर जगह पर गाड़ी रोक कर कूदे और मदद मांगने के लिए जोर से चिल्लाए। 


जानकारी के अनुसार कंटेनर में कीटनाशक दवा की बोरियां रखी हुई थी जबकि सामने चेचिस में डाक पार्सल भी रखे हुए थे सामने साइड आग इस प्रकार लगी कि वह मजबूरन उन्हें कूद कर भागना पड़ा वहीं उन्होंने तुरंत कूदकर साथी चलते ट्रकों के ड्राइवरों को रोककर मदद मांगी, वहीं लगभग 32 मिनट तक सड़क पर जाम लगा रहा।

100 नंबर और फायर बिग्रेड की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया और लगे जाम को तुरंत वहां से रवाना किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post