तेजाजी दशमी पर तेजाजी एवं बाबा रामदेव जी मंदिरो पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
पूजन अर्चन और प्रसादी ग्रहण कर लिया दर्शन लाभ
नालछा (निखिल ग्वाल) - तेजाजी के निर्वाण दिवस तेजादशमी पर नालछा के तेजाजी एवं बाबा रामदेव जी मंदिर पर सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली नालछा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओ ने दर्शन कर पूजा करते हुए नारियल चढ़ाए और प्रसादी ग्रहण की समाजजनों ने रात्री जागरण करते हुए मंदिरो में भजन किये व बाबा की प्रसादी(चूरमा)तैयार कीया और सभी भक्तजनो को प्रसादी वितरण किया मन्नतधरियो ने निशानों का पूजन कर नगर में निशानयात्रा निकाली जो नगर भ्रमण करते हुए तेजाजी मंदिर पहुंची मन्नतधारियों द्वारा निशान चढ़ाकर आशीर्वाद लिया गया।
Tags
dhar-nimad