मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सारस ने अपनी टीम के साथ किया साप्ताहिक सब्जी बाजार का निरीक्षण
बालाघाट (टोपराम पटले) - दिनाक 8/9/2019 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस नगर पालिका परिसद मलाजखंड द्वारा अपने कार्यालय के कर्मचारियों की संयुक्त टीम के साथ सप्ताहिक सब्जी बाजार बिरसा एवं मलाजखंड बस स्टैंड में फल होटल का निरीक्षण किया गया जिसमे अत्याधिक मात्रा में आलू प्याज, टमाटर, लौकी, भिंडी, टमाटर खराब होने के कारण जब्त किया गया एवम ठोस अपशिष्ट केंद्र लोरा में भूमीगत किया गया ।होटल के निरीक्षण में खराब केक कोको कोला स्प्राइट जब्त कर विनिस्टिकरण किया गया ।उक्त कारवाही में श्री कटरे ,श्री हरिनखेड़े,श्री वीकेश, श्री दिलीप, शौरभ, रबी, सीमा, संतोष, राजेश, अजय एवम अन्य साथियों का सहयोग सराहनी रहा ।
Tags
dhar-nimad