लगातार झमाझम बारिश से जलमग्न हुआ हर्रई क्षेत्र
हर्रई नगर मे वारिस का कहर वार्ड नंबर 12 मैं लगभग 40 मकान हुए जलमग्न
गरीबों के आशियानो में भरा पानी कई मकान हुए जलमग्न
मकानों में पानी भर जाने के कारण कच्चे मकान कभी भी हो सकते है धराशाई हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना शासन - प्रशासन ने किया रहवासियों को अलर्ट
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - हर्रई नगर में लगातार हो रही अतिवृष्टि से लगभग 40 कच्चे मकानों में घुसा पानी अगर बारिश का दौर थमा नहीं तो आने वाले दिनों में यहां पर निवास करने वाले लोगों के लिए होगी बड़ी मुसीबत, आज वरिष्ठ अधिकारियों की टीम रहवासियों के वीच पुहचकर उनकी यथास्थिति से हुऐ रूबरू
जलमग्न हुए आवासों में रहने वाले परिवारो के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा हर्रई जनपद पंचायत के सामुदायिक भवन में रहने की बनाई गई वैकल्पिक व्यवस्था, वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आज जलमग्न हुऐ मकानों का निरीक्षण किया गया एवं उनको हिदायत दी गई कि वह फिलहाल की स्थिति को देखते हुए तलाव एंव निचले स्थानों पर बने आवासों मे निवास ना करे एंव बाढ़ से ग्रसित लोगों के लिए दूसरे सुरक्षित स्थानों पर रहने का किया जा रहा है प्रबंध
समूचे जिले भर में बारिश का कहर इस समय देखने को मिल रहा है जिससे पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो पडा है कई बड़ी-बड़ी आपदाएं हर दिन सामने आ रहे हैं प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना ना हो सके इसी क्रम में बारिश का कहर हर्रई नगर मैं देखने को मिला यहां पर अतिवृष्टि होने से हर्रई नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 के पास स्थित एक तलाव एवं निचला स्थान होने के कारण वहां पर लगभग 50-60 झुग्गी झोपड़ी व कच्चे मकानों वने हुए हैं जिनमें अभी 2 दिन से लगातार हो रही बारिश से कल रात्रि में लगभग 40 से 42 घरो में पानी भर जाने के कारण लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई यहां पर निवास करने वाले लोगों में से कुछ लोगों ने तो अपने कच्चे मकानों में ताला लगा कर यहां से अपने आस पास रिश्तेदारों के यहां मजबूर होकर शरण ले लिए हैं परंतु बहुत से ऐसे परिवार भी इनमे ऐसे हे जिनके आगे पीछे कोई नहीं होने के कारण वह मजबूरन अभी भी जलमग्न हुए कच्चे मकानों में रहने पर मजबूर हैं यहा पर निवास कर रहे लोगों के घरों मैं जाकर देखा गया तो उनके घरों में अंदर बाहर सभी जगह पानी भरा हुआ था घरों में पानी भर जाने के कारण इनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है आज इनकी यथास्थिति को देखने के लिए अमरवाड़ा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मधुबंत राय धुर्वे हर्रई तहसीलदार मनोज चौरसिया हर्रई नगर निरीक्षक मुकेश खंपरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हर्रई जेएस ठेपे नगर परिषद सीएमओ सुश्री शीतल भलावी एवं विधानसभा मीडिया प्रभारी राजेश नेमा नगर परिषद सब इंजीनियर सतीश डेहरिया पटवारी मुकेश डेहरिया सचिन चौरसिया व नगर परिषद की टीम व राजस्व विभाग का अमला मौका वारदात पर पहुंचा जहां पर अधिकारियों के द्वारा निचले स्थानों पर भरा हुआ पानी की निकासी के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा घरों के आसपास भरा हुआ पानी की निकासी के लिए तुरंत नाली खोदकर पानी निकासी के लिए रास्ता बनवाया गया जिससे मकानों के आसपास भरा पानी का बहाव बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था बनवाई गई लगभग 40 से 42 कच्चे मकान जिनमें पानी भर चुका था और मकान में रहने बालों को हिदायत दी गई कि वह इन आवासों में अभी ना रहे अभी फिलहाल में आप सभी लोगों के लिए हर्रई जनपद पंचायत के सामुदायिक भवन खुलवा दिए गए हैं जहां पर यथा स्थिति को देखते हुए वहां पर अभी रहवास करें अमरवाड़ा अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जनपद सीईओ को निर्देश दिए गए कि वह सामुदायिक भवन को खुलवा कर साफ सफाई विद्युत सप्लाई एवं पेयजल की व्यवस्था करे।
Tags
chhindwada