तेजादशमी पर जगह-जगह निकले मन्नतों के निशान | Tejadashmi pr jagh jagah nikle mannato ke nishaan

तेजादशमी पर जगह-जगह निकले मन्नतों के निशान

तेजादशमी पर जगह-जगह निकले मन्नतों के निशान

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर में तेजा दशमी के अवसर पर रविवार को यह महापर्व  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर  जगह-जगह नगर मे स्थित सभी तेजाजी के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ पूजन किया। सेक्टर 1 पीथमपुर में धूमधाम से निकले  तेजाजी महाराज के निशान जिसमें बडी संख्या मे लोग शामिल हुए। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सागौर नगर में बड़ी धूमधाम से चल समारोह अखाड़े के साथ तेजाजी महाराज के निशान निकले जिसमें बड़ी संख्या में लोग मन्नत के निशान लेकर नगर में जगह-जगह होते हुए सूरजकुंड परिसर तेजाजी महाराज के मंदिर में अपने निशान चढ़ाएं। इसी तरह नगर के सेक्टर एक आयशर चोराहे व सेक्टर नम्बर 3 इण्डोरामा व मण्डलावदा मे भी तेजादशमी के निशान लोगों ने निकाले।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News