अत्याचार और शोषण की आवाज उठाने पर सफाई कर्मियों को नहीं दिया वेतन | Atyachar or shoshan ki awaz uthane pr safai krmiyo ko nhi diya vetan

अत्याचार और शोषण की आवाज उठाने पर सफाई कर्मियों को नहीं दिया वेतन


पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - नगर पालिका पीथमपुर के सीएमओ गजेंद्र सिंह बघेल, और चपरासी शीतल सिंह तोमर जो कि वर्तमान में सहायक लेखापाल का दायित्व निभा रहे हैं। इनके द्वारा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों पर का इतना शोषण हो रहा है कि सफाई कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं दिया गया है ।नगर पालिका के सफाई कर्मचारी  इन दिनों अपने साथ हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं ।इसलिए अभी तक इनको वेतन नहीं दिया गया, और उन्हें उल्टा धमकाया जा रहा है, उनका वेतन काटा जाएगा। वर्तमान में अभी त्योहार चल रहे हैं ,अनंत चतुर्दशी और मोहर्रम  नगरपालिका में हेला  समाज के भी सफाई कर्मचारी हैं ,और उनके त्योहार मुहर्रम है  , इसलिए सभी के बच्चे और कर्मचारी नगर पालिका की तरफ  वेतन के लिए देख रहे ।हैं  अभी तक सीएमओ ने  सफाई कर्मचारियों के तरफ ध्यान नहीं दिया है और उनका वेतन नहीं दिया है। उक्त बाद में प्रेस विज्ञप्ति में सफाई कर्मियों के नेता राजेश खरे ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post