पति-पत्नी का विवाद न्यायालय मैं विचाराधीन होने के बाद भी ससुराल वाले गुंडों के साथ पहुंचे स्कूल | Pati patni ka vivad nyayalay main vicharadhin

पति-पत्नी का विवाद न्यायालय मैं विचाराधीन होने के बाद भी ससुराल वाले गुंडों के साथ पहुंचे स्कूल

पति-पत्नी का विवाद न्यायालय मैं विचाराधीन होने के बाद भी ससुराल वाले गुंडों के साथ पहुंचे स्कूल
मामा के साथ बैठा बच्चा

धामनोद (मुकेश सोडानी) - नगर की लड़की सोनम शर्मा का विवाह राहुल पिता रमेश चंद्र शर्मा थाना मल्हारगंज इंदौर के साथ दिनांक 7 दिसंबर 2012 को हुआ था । विवाह के तीन माह बाद से ही दहेज की मांग को लेकर सोनम के साथ आए दिन मारपीट की जाकर रुपयों की मांग की जाती रही थी । वही सोनम के पिता महेश शर्मा द्वारा  4 से ₹5 लाख नगद एवं ₹ 170000 तो बैंक के माध्यम से दे दिए। इसके बाद भी दहेज के लालचीओ का पेट नहीं भर रहा था । आए दिन मारपीट कर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।जिसकी शिकायत भी पुर्व में मल्हारगंज थाने पर की गई थी । लेकिन इन्दौल पुलिस द्वारा आपसी समझौता कराकर वापिस सोनम को अपने ससुराल भेज दिया गया । लेकिन गत वर्ष 2018 की रक्षाबंधन पर सोनम अपने 5 वर्षीय बेटे पार्थ के साथ अपने मायके धामनोद आ गई । जहां वह अपने पिता के घर रह कर अपने बच्चे का पालन पोषण एवं पढ़ाई धामनोद के गुरुकुल स्कूल में करा रही है। आज दिनांक 6 सितंबर 2019 शुक्रवार को ससुराल पक्ष के कुछ लोग जिनमें महिलाएं एवं भाड़े के गुंडे को लेकर गुरुकुल पहुंचे जहां से बच्चे को मिलने के बहाने ले जाने के लिए आए थे । लेकिन स्कूल प्रबंधन सतर्कता दिखाते हुए बच्चे की मां सोनम को तुरंत फोन किया और बताया गया कि कुछ लोग आप के बेटे से मिलने आए हैं और बच्चे को ले जाना चाहते हैं । तभी मां सोनम ने मना कर दिया और तुरंत अपने बड़े पापा और पापा के साथ स्कूल पहुंची स्कूल के मुख्य द्वार पर ही सोनम और उसके पिता को देख ससुराल वाले भड़क उठे और उनके साथ मारपीट करने लगे इतने में सोनम द्वारा अपने भाइयों को फोन लगा कर बुलाया जहां पर और विवाद बढ़ा मारपीट चलती रही । कुछ देर बाद मामला शांत हुआ और सोनम के पति राहुल द्वारा जाते-जाते सोनम को धमकी देकर गए आप अगर तु कोर्ट पहुंची तो तेरे ऊपर तेजाब छिड़का दूंगा और बच्चे को भी उठा कर ले जाऊंगा । इस पूरे मामले की शिकायत सोनम और उसके परिजनों ने धामनोद थाने पर की,  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News