तेजो उत्सव धूमधाम से मनाया, विधायक ने की शिरकत
थांदला (कादर शेख) - सत्य वीर तेजाजी मंडल द्वारा तेजो उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया नवमी को मंदिर पर तेजाजी महाराज की आरती 6100 रुपए में कन्हैयालाल गोरधन जी राठौड़ व चवँर 2500 रु में आनन्द कचरू जी द्वारा डुलाए गये रात्रि में भजन कीर्तन रामदेव मंडल वागड़िया फ़ला द्वारा किया गया सुबह तेजाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा नगर में निकाली गई जिसमें तेजाजी महाराज के जीवन पर आधारित नाटक का रामजी राठोड व लक्ष्मण राठोड ने शानदार प्रस्तुति दी सुनील राठौड व पंकज राठौड द्वारा सु मधुर भजनों की प्रस्तुति दी शोभा यात्रा मंदिर पहुंचने पर महाआरती उतारी गई जिसका लाभ दोस्ती ग्रुप द्वारा ₹36000 व चवँर डुलाने का लाभ 6100 रुपए में शंकरलाल राठौड मन्दसौर द्वारा लिया गया आरती के पश्चात तेजाजी के सेवक जमनालाल राठोड व भेरुजी के सेवा गिरधारी लाल राठौड़ द्वारा ताँतिया तोड़ने का कार्यक्रम किया गया हजारों दर्शनार्थियों ने तेजाजी के दर्शन लाभ लिया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक वीरसिंह जी भुरिया पूर्व विधायक कलसीग जी भाबर दिलीप जी कटारा नगर परिषद अध्यक्ष बंटी भाई डामोर पूर्व अध्यक्ष राजेश डामर पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट पार्षद आनन्द चौहान राठौर समाज के सभी सदस्य गण ने कार्यक्रम में भाग लेकर उत्साहवर्धन किया राठौर समाज के नवयुवक मंडल द्वारा ताशे के साथ नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी महिला मंडल ने भी गरबा रास की प्रस्तुतियां दी इस दौरान पूरा नगर तेजाजी मई हो गया ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन लाभ लिया अंत में मंदिर के पुजारी मांगीलाल राठौड़ ,नारायण राठोड द्वारा समस्त सहयोग करने वाले नगर के नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।
Tags
jhabua