आदिवासी की जमीन पर कोन कर रहा अवैध कब्जे | Aadivasi ki zameen pr kon kr rha awedh kabja

आदिवासी की जमीन पर कोन कर रहा अवैध कब्जे, वन पट्टे होने के बावजूद भी वन क्षेत्र का अधिकार नहीं

आदिवासी की जमीन पर कोन कर रहा अवैध कब्जे

मेघनगर (जियाउल हक क़ादरी) - इतिहास गवाह सरकारे आती है जाती है आमजनता अपनी तकलीफों से निजात पाने के लिए चुनाव में अपने प्रतिनिधि को चुनकर विधायक सांसद बनाती हैं लेकिन आदिवासियों के कानून और हक की लड़ाई की बात करने वाले कम ही राजनेता और समाजसेवी दिखाई देते हैं जिससे पीड़ित और शोषित आदिवासी आज भी रसुदखोरो का दंश झेल रहा है ताजा मामले की बात करें तो मेघनगर मैं ऐसे कई स्थान है जहां आदिवासियों की जमीन थी लेकिन भोले-भाले आदिवासियों का आर्थिक लालच देकर नगर परिषद के भ्रष्टाचार ओं से सांठगां

आदिवासी की जमीन पर कोन कर रहा अवैध कब्जे

वन पट्टा होने के बावजूद वन अधिकारी ने तान दी बंदूक, आदिम जाति विकास मंत्री को लगाई गुहार

मेघनगर से महज 12 किलोमीटर दूर ग्राम राखडिया के रहने वाले फतिया पिता पुनिया भूरिया को 2010 में वन विभाग द्वारा कक्ष क्रमांक 71 मैं वन पट्टा दिया गया था ।5 सितंबर को थांदला वन विभाग के रेंजर व कोमल सिह डिंडोर एवं उनके अमले द्वारा ग्राम राखड़िया पहुच कर 9 वर्ष पूर्व लगाए गए बांस सीताफल गुलमोरा, सागवान आदि के बड़े पेड़ को तहस-नहस कर दिया गया जब इसका विरोध हथिया द्वारा किया गया तो उस पर वन विभाग के व्यक्ति द्वारा बंदूक भी तान दी गई। साथ ही वन विभाग द्वारा वन पट्टे की जमीन पर पशु भी छोड़ दिये गए। हितग्राही द्वारा पौधे के जीव चक्र के दौरान पौधे का पालन पोषण कठिन परिश्रम करके किया गया एवं उन पोधो को बच्चों के जैसे बड़ा किया गया। एक ओर तो सरकार आदिवासियों की लड़ाई लड़ने की बात करती है वहीं दूसरी ओर वन क्षेत्र का पट्टा होने के बाद भी आदिवासियों को उनका हक नहीं दिया जाता है एवं कुछ रसूखदार आदिवासियों की जमीन पर आर्थिक लालच देकर कुंडली मारकर बैठ जाते हैं।क्या अब वन का अधिकार आदिवासियों को मिलेगा यह बड़ा सवाल है

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News