तेजा नवमी पर शहर में निकले तेजाजी महाराज के जुलूस, तेजा दशमी पर 8 सितंबर को आज महाआरती कर भक्तों की खोली जाएगी तांतियां
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तेजा नवमी पर शहर के मालीसेरी गली स्थित श्री सत्यवीर कुंवर तेजाजी महाराज मंदिर एवं समीपस्थ ग्राम करड़ावद बड़ी स्थित तेजाजी मंदिर से दो अलग-अलग चल समारोह निकले। जिसमें मुख्य आकर्षण बैंड-बाजों और ढोल-धमाकों के साथ तेजाजी महाराजजी की सुंदर एवं मनमोहक झांकीया रहीं।
7 सितंबर, शनिवार शाम करीब 4 बजे ग्राम करड़ावद बड़ी स्थित तेजाजी मंदिर से चल समारोह आरंभ हुआ। जिसमें आगे बैंड-बाजों पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गइ्र्र। इसके पीछे तेजाजी मंदिर समिति से जुड़े समस्त सदस्यगण चले। जगह-जगह ग्रामीणजनों ने डांडिया खेलते हुए तेजाजी महाराज के जयकारे भी लगाए। सबसे पीछे तेजाजी महाराजजी की सुंदर झांकीया रहीं। झाकियों को निहारने के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ जमा हुई। यह चल समारोह गोपालपुरा, मिंडल होते हुए मेघनगर नाके से शहर में प्रवेष किया। शहर के प्रमुख मार्गों से होकर चल समारोह पुनः ग्राम करड़ावद बड़ी मंदिर पर पहुंचा।
तेजाजी महाराज की झांकी रहीं विषेष आकर्षण
वहीं मालीसेरी गली स्थित श्री सत्यवीर कुंवर तेजाजी मंदिर से भी शाम करीब 5 बजे जुलूस आरंभ हुआ। जिसमें आगे दो युवक घोड़े पर सवार होकर ध्वज लेकर चले। इसके पीछे बैंड-बाजों पर धार्मिक गीतों से पूरा शहर गूंजायमान हुआ। विषेष आकर्षण में एक युवक अपने पूरे चेहरे पर नीडिल (सुईयां) लगाकर चला। उक्त चल समारोह में विषेष रूप से वरिष्ठ समाजसेवी लाखनसिंह सोलंकी, वार्ड क्र. 9 के पार्षद पति संतोष कहार, रवि बारिया, दर्षन कहार सहित मालीसेरी गली के रहवासी एवं समिति के सदस्य, विषेषकर युवाजन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। विषेष रथ पर श्री सत्यवीर कुंवर तेजाजी महाराज की झांकी रहीं। इसके अलावा एक अन्य वाहन पर भी तेजाजी महाराज की झांकी सजी रहीं। यह चल समारोह शहर के राजवाड़ा, थांदला गेट, बाबेल चौराहा, आजाद चौक, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा सहित अन्य मार्गों से पुनः मंदिर पर पहुंचा। रात्रि में जागरण हुआ। इससे एक दिन पूर्व 6 सितंबर को मंदिर में महाहवन का भी आयोजन संपन्न हुआ।
आज तेजा दषमी पर तोड़ी जाएगी भक्तों की तातियां, महाआरती का होगा आयोजन
8 सितंबर को तेजा दषमी पर शहर के मालीसेरी गली स्थित श्री सत्यवीर कुंवर तेजाजी मंदिर एवं ग्राम करड़ावद बड़ी स्थित तेजाजी मंदिर पर तेजा दषमी का पर्व मनाया जाएगा। मालीसेरी गली स्थित तेजाजी मंदिर पर सुबह 9 बजे मंदिर के षिखर पर निषान चढ़ाए जाएंगे। बाद 10 बजे महाआरती बाद प्रसादी वितरण होगा। 10.30 बजे से मंदिर परिसर में तेजाजी की सवारी द्वारा जहरीले जंतुओं के कांटने पर बांधी गई तांतियों को तोड़ने का क्रम चलेगा। वहीं इस दिन करड़ावद बड़ी स्थित तेजाजी मंदिर पर भी महाआरती, प्रसादी के साथ तातियां तोड़ने का क्रम जारी रहेगा।
Tags
jhabua