गणपति की आरती में शामिल हुए भक्तगण
कल्याणपुरा (अली असगर कल्याणपुरा वाला) - गणपति बाबा मोरया गणपति गजानंद की जय रोजाना गणपति बाबा की आरती के साथ नगर में प्रसादी वितरण की जा रही है इन दिनों गणेश उत्सव के चलते जगह-जगह गणपति जी की स्थापना की गई है वही जय श्री गणेश, श्री साईं गणेश उत्सव मित्र मंडल कल्याणपुरा द्वारा भी बड़े धूमधाम से गणेश जी की स्थापना की गई है जहां पर रोजाना पंडित जी द्वारा विधि विधान से गणेश जी की आरती की जाती है जिसमें भक्तगण पुरुष महिला एवं बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित होते हैं साथ गणेश उत्सव के दौरान आरती पश्चात रोजाना बच्चों के कार्यक्रम भी हो रहे हैं जिसमें बच्चों को उपहार भी दिए जा रहे हैं।
Tags
jhabua