तनाव मुक्त जीवन जीने की कला विषय पर शिविर का आयोजन हुआ
मनावर (पवन प्रजापत) - तनाव मुक्त जीवन जीने की कला विषय पर रविवार बुधवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी एवं समस्त पुलिस कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय तनाव मुक्त जीवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम एसडीओपी साहब तथा टीआई साहब मनावर मनावर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी सुंदरी बहन माउंट आबू से आये राजयोगी ब्रह्माकुमार नारायण भाई साहब पुलिस अधिकारी एसडीओपी साहब तथा टीआई साहब के द्वारा दिपज लाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता माउंटआबू से आये राजयोगी ब्रह्माकुमार भ्राता नारायण भाई ने कहा कि आज का मानव किसी न किसी रूप से तनावग्रस्त है। किसी को पैसे को लेकर तनाव है, किसी को पड़ोसी या रिश्तेदार की खुशियों से तनाव है। कोई दूसरे की उन्नति को लेकर तनाव में है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अध्यात्म से तनाव मुक्त जीवन जीया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खुद के अवगुणों को अपनाते हुए उसे अध्यात्म से जोड़कर तनाव को दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ध्यान के जरिये हम अपने व दूसरों के अवगुणों को पहचानकर एक खुशमय बिना तनाव वाला जीवन जी सकते हैं। उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय का मुख्य उद्देश्य आध्यात्मिक शिक्षा को भौतिक शिक्षा से जोड़ते हुए वर्तमान की भागदौड़ वाली जीवनशैली से अध्यात्म व ध्यान के जरिये तनाव को दूर करना है।
Tags
dhar-nimad