बोलेरो ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की हालत नाजुक | Bolero ne bike sawar yuvak ko mari takkar

बोलेरो ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की हालत नाजुक

बोलेरो ने मारी बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की हालत नाजुक

सिंगरौली (अनिल कुमार दुबे) - जिले के सरई थाने के गन्नई ग्राम में बोलेरो व बाइक की भारी सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक सवार युवक का नाम श्यामलाल सिंह आयु 40 वर्ष पिता दलवीर सिंह निवासी बैरवहा टोला बताया जा रहा है युवक अपनी बाइक ले के अपने घर तरफ जा रहा था उसी बीच अचानक बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 66T 2461 तेज रफ्तार बोलेरो ने युवक टक्कर मार के जख्मी कर दिया फिर मीडिया के माध्यम से सरई पुलिस को पता चला फिर मौके पर तत्काल पुलिस टीम पहुचकर घायल युवक को सरई चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया बरका पुलिस द्वारा बोलेरो को थाना में जप्त किया गया सरई, झुरही मार्ग ठेकेदार की लापरवाही से एक और सड़क दुर्घटना का मामला आया सामने आया

बोलेरो ने मारी बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की हालत नाजुक

सरई से पुरैल की ओर जा रही बोलेरो ने 40 वर्षिय आदिवासी युवक को रौंदा युवक की हालत गंभीर तत्काल बरका पुलिस टीम ने मौके पर पहुचकर स्थानीय लोगो की मदद से सरई चिकित्सालय इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा गया सड़क ठेकेदार की लापरवाही से बार बार सड़क दुर्घटना से गरीब लोगों की जान गमानी पड़ रही है फिर से लोगो द्वारा जानकारी मिली कि चार पांच घंटे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post