टमाटर से भरा मिनी ट्रक नाले में गिरा तीन क्रेन की मदद से निकाला | Tamatar se bhari mini truck nale main gira

टमाटर से भरा मिनी ट्रक नाले में गिरा तीन क्रेन की मदद से निकाला

टमाटर से भरा मिनी ट्रक नाले में गिरा तीन क्रेन की मदद से निकाला

धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीपस्थ खलघाट पुलिया पर महाराष्ट्र से इंदौर की ओर जा रहा एक टमाटर से भरा मिनी  ट्रक सीधे जाकर नाले में गिर गया जिससे चारों और टमाटर फैल गए कुछ ही देर बाद आसपास के गांव वाले मौके पर पहुंचे तथा टमाटर भी उठा कर ले गए बाद कुछ देर जाम की स्थिति निर्मित हुई मौके पर पुलिस बल पहुंचा तथा तीन क्रेनों की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post