खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं नापतौल विभाग की संयुक्त कार्यवाही | Khady ewam oshadhi prashasab ewam naptol vibhag ki sanyukt karywahi

खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं नापतौल विभाग की संयुक्त कार्यवाही

खाद्य एवं औषधि प्रशासन एवं नापतौल विभाग की संयुक्त कार्यवाही

पेटलावद (मनीष कुमट) - प्रमुख सचिव भोपाल एवम आयुक्त महोदय इंदौर से प्राप्त निर्देशो के परिपालन में माननीय कलेक्टर जिला झाबुआ के द्वारा गठित दल द्वारा आज पेटलावद में दल ने संयुक्त कार्यवाही की।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला झाबुआ द्वारा पेटलावद में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर नमूना कार्यवाही संपादित की गई है, जिसमे खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार अंचल एवम राहुल सिंह अलावा द्वारा थांदला रोड स्थित साँवलिया रेस्टोरेंट  पर निरीक्षण हेतु पहुँचे जहां रोल मिठाई का नमूना लिया गया है, वही पेटलावद में नया बस स्टैंड पर स्थित गोपी रेस्टोरेंट पर जाकर दोनो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया है जिसमे साफ- सफाई नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मावा का नुमना जांच वास्ते लिया गया है इसके बाद बामनिया रायपुरिया रोड पर ही स्थित दिप किराना पर दल द्वारा जांच की गई जिसमें अनियमितता नहीं पाई गई है प्रथम दृष्टया मिथ्याछाप की आशंका में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारास्वीट पेड़ा का नमूना जांच के लिए लिया गया एवं लगभग 13 कि.ग्राम आउट डेटेड कंफेक्शनरी का विनष्टीकरण कराया, वहीं पर औषधि निरीक्षक द्वारा डेटाल साबुन का नमूना एवं नापतौल निरीक्षक द्वारा नमकीन पैकेटों पर मानक घोषणाएं नहीं होने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया। इसके पश्चात अर्पित किराना गांधी चौक खारी, टोस्ट और सूजी के आउटडेटेड पैकेट लगभग 5 किलो एवं लगभग एक किलो काजू, बादाम व पिस्ता की मात्रा में विनिष्टिकरन किया गया। गांधी चौक पर स्थित संजीवनी मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स पर औषधि निरीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण स्टाक रखरखाव का निरीक्षण किया गया। इस कार्रवाई के संयुक्त दल मे औषधि निरीक्षक कमल अहिरवार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा व पंकज कुमार अंचल, नापतौल निरीक्षक कपिल कदम, कनिष्ठ अपूर्ति अधिकारी आनंद कुमार चंगोड़ एवं संजय पांचाल उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि प्रमुख सचिव द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में पान मसाला एवं तम्बाकू/निकोटिन युक्त गुटखा के संदेह में नमूने के लिए निर्देशित किया गया है, पेटलावद में किसी भी दुकान पर निकोटिन/तम्बाकू युक्त गुटखा नहीं पाया गया है, साथ ही संभागीय आयुक्त महोदय द्वारा विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post