पंडानिया स्कूल परिसर के आसपास ग्रामीणों ने किया अतिक्रमण
प्रधानाध्यापक ने की तहसीलदार को शिकायत
धामनोद (मुकेश सोडानी) - समीपस्थ ग्राम पंधानिया संकुल केंद्र स्कूल में इन दिनों विद्यार्थी और शिक्षक परेशानी का सामना उठा रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल के प्रधानाध्यापक ने तहसीलदार को लिखित शिकायत कर बताया कि स्कूल परिसर में गांव के कुछ लोग अतिक्रमण कर मवेशियों का गोबर आदि परिसर में ही एकत्रित कर रहे हैं जिससे वातावरण तो दूषित हो ही रहा है साथ साथ बच्चों को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है पढ़ने वाले बच्चों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई बच्चे ऐसे हैं जो दूषित गोबर के कारण अब स्कूल तक नहीं जा पा रहे उन्होंने बताया कि पूरे दिन वहां पर गंदगी से बदबू भरा वातावरण निर्मित हो रहा है प्रधानाध्यापक ने तहसीलदार को शिकायत कर बताया कि पूर्व में मौखिक समझाईस देने के बाद भी गांव के लोग यथावत गंदगी कर रहे हैं कड़ी कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया
क्षेत्र में कई स्कूल जहां पर परेशानियां
गौरतलब है कि पंडानिया क्षेत्र के अलावा आसपास के कई क्षेत्रों में इस तरह की परेशानियां सामने आई है शिक्षा विभाग के जवाब दारों ने वहां जाकर उपरोक्त समस्या को हल करना चाहिए ताकि बच्चों के विद्या में व्यवधान ना पड़े
Tags
dhar-nimad
