स्वास्थ्य मेले मे उपस्थित हुए कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट | Swasth mele main upasthit hue cabinet mantri tulsi silavat

स्वास्थ्य मेले मे उपस्थित हुए कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट

स्वास्थ्य मेले मे उपस्थित हुए कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट

जिला अस्पताल को 300 बिस्तर की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी – मंत्री श्री सिलावट

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वास्थ्य मेले मे उपस्थित हुए कैबिनेट मंत्री एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री तुलसी सिलावट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से प्रदेश मे मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से जनकल्याणकारी निर्णय त्वरित गति से लिए जा रहे है। सरकार द्वारा अपने वचन पत्र को पूरा करने के लिए लोकहित में नित नये निर्णय लिये जा रहे है। उन्होने कहा कि आषा कार्यकर्ताओ को पहले कोई भी मासिक मानदेय नही मिलता था, अब सरकार द्वारा प्रतिमाह मासिक मानदेय देने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य की बुनियाद आशा कार्यकर्ता को सरकार निराश नही होने देगी। इन्हे जो वेतनमान नही मिला वो जल्द भुगतान किया जाएगा। डॉक्टरो की कमी की पुर्ति करने के लिए शासन द्वारा डॉक्टरो की भर्ती की जा रही है। पहली प्राथमिकता पर झाबुआ अस्पताल में डॉक्टर की पदस्थापना की जाएगी। डॉक्टर अस्पतालो में अच्छे से सेवाए दे पाए, इसके लिए सरकार द्वारा जिन डॉक्टरो का वेतन 25 हजार था उनका वेतन बढाकर 50 हजार कर दिया गया है। जिनका वेतन 50 हजार था उनका बढाकर 90 हजार एवं जिनका 90 हजार था, उनका वेतन बढाकर 1 लाख 80 हजार कर दिया गया है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओ को और अधिक बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को इस बार 33 प्रतिषत बजट अधिक दिया गया है। झाबुआ के लोगो को गुजरात में ईलाज के लिए नही जाना पडेगा ऐसी व्यवस्थाएं झाबुआ के अस्पतालो में की जाएगी। झाबुआ के जिला अस्पताल में 300 बेड की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए संबंधित अधिकारियो को मंच से निर्देशीत किया। उन्होने रानापुर स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन करने एवं ग्रामीण अस्पतालो की सुविधाएं बढाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए भी संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये। ऑगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका, आशा कार्यकर्ता, एएनएम को निराश होने की जरूरत नही है। उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। सरकार द्वारा प्रदेष में 2 हजार एएनएम की भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाएगी। उन्होने कहा कि सरकार में कार्य करने की दृढ इच्छाशक्ति है, सरकार अपने वचन पत्र को पूरा करने के लिए कटिबद्व है। एक-एक करके हर वचन को आने वाले 04 सालो में पूरा किया जाएगा।

स्वास्थ्य मेले मे उपस्थित हुए कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट

उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि मिलावटी दूध जो जहर है, उसे बेचने वालो को अब समाज में नही, बल्कि मध्यप्रदेष की जेलो में रहना पडेगा। मिलावट करने वालो पर रासुका लगाई जाएगी, एफआईआर की जाएगी। मिलावटखोरो को बख्सा नही जाएगा। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राषि बढाकर ढाई लाख रूपये कर दी गई है। झाबुआ जिले के विकास के बिना प्रदेष का विकास अधूरा है। विकास के लिए हर योजना की शुरूवात झाबुआ से होगी इसके लिए मै आप सभी को आष्वस्त करता हूॅ।उन्होने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मदद योजना में आदिवासी के घर पर किसी परिजन की मृत्यु होने पर बाहरवा के कार्यक्रम हेतु 1 क्विंटल चावल या गेहू दोनो में से एक दिया जाएगा। यदि बच्चे का जन्म हो तो संस्कार कार्यक्रम के लिए 50 कि.ग्रा तक गेहू या चावल दोनो मे से एक दिया जाएगा। कार्यक्रम के लिए बर्तन भी ग्राम पंचायतो के माध्यम से उपलब्ध करवाये जाएगे। उन्होने कहा कि षासन द्वारा अभी जनता के हित में विद्युत बिल के संबंध में एक और क्रांतिकारी निर्णय लिया गया है। अब ऐसे उपभोक्ता जो 100 यूनिट तक बिजली जलाते है,उन्हे सिर्फ 100 यूनिट का ही बिजली बिल भरना पडेगा। उपभोक्ता चाहे अमीर हो या गरीब हो। सरकार सभी वर्गो के लोगो को समान भाव से योजनाओ का लाभ दे रही है।

लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये

स्वास्थ्य मेले मे उपस्थित हुए कैबिनेट मंत्री एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री तुलसी सिलावट ने कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओ को प्रमाण पत्र,प्रदान किये। मिजील्स रूबेला टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएमओ एवं अन्य डॉक्टर को सम्मानित किया तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये। प्रसुति सहायता योजना की हितग्राही महिलाओ को भी मंत्री श्री सिलावट ने हितलाभ का वितरण किया।

आशा,आगनवाडी कार्यकर्ता एवं अन्य हितग्राहीयो की समस्या पन्डाल में जाकर सुनी । जिले में स्वास्थ्य मेले में सहभागीता करने आये मंत्री श्री सिलावट ने कार्यक्रम स्थल पर पंडाल में बैठी आषा, आगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम, एवं स्वयं सहयता समूह की महिलाओ के बीच जाकर पहले उनकी समस्याए सुनी उसके बाद मंच पर पहुचे। स्वागत के लिए उपस्थित हुए नृतक दल के साथ उन्होने उत्साहपूर्वक मान्दल भी बजाई । सम्मेलन में पूर्व सांसद श्री कान्तिलाल भूरिया, विधायक जोबट कलावती भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा जिला पंचायत अध्यक्ष शांंति डामोर एवं अन्य जनप्रतिनिधियां ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप शर्मा, सहित जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी एवं बडी संख्या मे आमजन उपस्थित थे । झाबुआ जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में झाबुआ की संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य के माध्यम से मंत्री श्री सिलावट का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप शर्मा ने झुलडी पहनाकर तीर कमान देकर एवं प्रतीक चिन्ह गुडिया मंत्री जी को भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जिले के विकास में आषा आगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम, एवं स्वयं सहयता समूह की महिलाओ द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया

Post a Comment

Previous Post Next Post