जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ ने 14 तपस्वियों की तपस्या निमित्त चैवीसी का किया आयोजन | Jain social group matri ne 14 tapasviyo ki tapasya

जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ ने 14 तपस्वियों की तपस्या निमित्त चैवीसी का किया आयोजन, भक्तामर महातप के तपस्वियों की साता पूछकर प्रभावना के रूप में अलार्म वांच का किया वितरण

जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ ने 14 तपस्वियों की तपस्या निमित्त चैवीसी का किया आयोजन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - हमेषा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ झाबुआ द्वारा परम् पूज्य जैन धर्म दीवाकर, राजस्थान केसरी, अष्ट प्रभावक आचार्य देवेष श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के संयम दीक्षा पर्याय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आचार्य श्रीजी की निश्रा में ंशहर में भक्तामर महातप सहित अन्य तपस्याएं चल रहीं है। जिसमें जेएसजी ‘मैत्री’ परिवार के कुल 14 तपस्वी की तपस्या निमित्त चैवीसी का आयोजन रखा गया। साथ ही भक्तामर महातप के सभी कुल 89 तपस्वियों का मैत्री के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा कुम-कुम तिलक लगाकर बहुमान कर प्रभावना में अलार्म वांच प्रदान की गई।

जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ ने 14 तपस्वियों की तपस्या निमित्त चैवीसी का किया आयोजन

यह जानकारी देते हुए जेएसजी ‘मैत्री’ के अध्यक्ष जय भंडारी एवं सचिव मनीष काठेड़ ने बताया कि बावन जिनालय में चातुर्मास के तहत भक्तामर महातप एवं अन्य तपस्याएं जारी है। जिसके अंतर्गत जेसएसजी ‘मेत्री’ परिवार से जुड़े कुल 14 तपस्वी भी यह तपस्या कर रहे है। जिनकी तपस्या निमित्त चैवीसी का आयोजन रखा गया, जो बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। चैवीसी बाद सभी करीब 280 महिलाओं को मैत्री की ओर से प्रभावना का लाभ भी प्रदान किया गया। इस दौरान सभी तपस्वियों की तप अनुमोदना करते हुए ‘तपस्वी अमर रहे …, तपस्या करने वालों को धन्यवाद-धन्यवाद’ के घोष भी लगाए गए। 

जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ ने 14 तपस्वियों की तपस्या निमित्त चैवीसी का किया आयोजन

तपस्वियों का तिलक लगाकर अलार्म वांच प्रदान की

अध्यक्ष श्री भंडारी एवं सचिव श्री काठेड़ ने आगे बताया कि बाद मैत्री परिवार द्वारा भक्तामर तप, मेरू तप और वर्षीतप के कुल 89 तपस्वियों के बावन जिनालय में एकासने के दौरान मैत्री के सभी पदाधिकारी सदस्यों, जिसमें महिला एवं पुरूषों सदस्यों ने सभी तपस्वियों का कुम-कुम तिलक कर साता पूछी। तत्पष्चात् प्रभावना में सभी को अलार्म देकर उनके तप की अनुमोदना की। 

इनकी रहीं सहभागिता 

आयोजन में जेएसजी मैत्री के पुरूष वर्ग में मनोज बाबेल फाउंडर, अंकुर भंडारी, विषाल कोठारी कोषाध्यक्ष, उत्कृर्ष कोठारी, गौरव जैन, समकित भंडारी सह-सचिव के साथ महिलाओं में श्रीमती निक्की जैन, सोनाली जैन, सपना संघवी, मोनिका जैन उदयगढ़, मोनिका कोठारी, सीमा जैन उपाध्यक्ष, श्रुति सकलेचा पीआरओ आदि की सहभागिता रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post