सुनहरी अखाड़ा स्थगित कर देश और दुनिया में अमन चैन शांति के लिए जिक्र ए इलाही किया गया
धार - मोहर्रम में हर साल 6 तारीख को निकलने वाला सुनहरी अखाड़ा जो पिंजारवाडी धार से निकाला जाता है उसको देश और दुनिया में फैली अशांति के मद्देनजर और धार और आसपास जिले में शांति का संदेश देने हेतु अखाड़ा स्थगित कर शांति की दुआ करने के लिए जिक्र ए इलाही का कार्यक्रम समाज के सदर अब्दुल समद के द्वारा करवाया गया इसमें भोपाल से खासतौर पर दुआ में शामिल होने के लिए पीरे तरीकत सूफी शाहजमा साहब नक्शबंदी अपने मुरीदों के साथ बतौर खुसूसी मेहमान के शिरकत की, धार से मस्जिदों के इमाम साहब के साथ रफीक भाई नक्शबंदी, जावेद भाई नक्शबंदी, पूर्व पार्षद रईस शेख, जिला वर्क बोर्ड अध्यक्ष शकील खान, नायब सदर अमजद बैग, मुस्लिम महासभा के नगर अध्यक्ष हुमायूं शेख, मौलाना कमाल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव नईम खान, भुरू भाई आदि बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिको ने शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर शांति और भाईचारे की दुआ के साथ अमन का पैगाम देते हुए मोहर्रम शांति के साथ मनाने की अपील की। जानकारी लईक खान के द्वारा दी गई।
धार - मोहर्रम में हर साल 6 तारीख को निकलने वाला सुनहरी अखाड़ा जो पिंजारवाडी धार से निकाला जाता है उसको देश और दुनिया में फैली अशांति के मद्देनजर और धार और आसपास जिले में शांति का संदेश देने हेतु अखाड़ा स्थगित कर शांति की दुआ करने के लिए जिक्र ए इलाही का कार्यक्रम समाज के सदर अब्दुल समद के द्वारा करवाया गया इसमें भोपाल से खासतौर पर दुआ में शामिल होने के लिए पीरे तरीकत सूफी शाहजमा साहब नक्शबंदी अपने मुरीदों के साथ बतौर खुसूसी मेहमान के शिरकत की, धार से मस्जिदों के इमाम साहब के साथ रफीक भाई नक्शबंदी, जावेद भाई नक्शबंदी, पूर्व पार्षद रईस शेख, जिला वर्क बोर्ड अध्यक्ष शकील खान, नायब सदर अमजद बैग, मुस्लिम महासभा के नगर अध्यक्ष हुमायूं शेख, मौलाना कमाल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव नईम खान, भुरू भाई आदि बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिको ने शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर शांति और भाईचारे की दुआ के साथ अमन का पैगाम देते हुए मोहर्रम शांति के साथ मनाने की अपील की। जानकारी लईक खान के द्वारा दी गई।