5 रुपये की खातिर कर दी छोटे भाई की हत्या | 5 rupye ki khatir kr di chhote bhai ki hatya

5 रुपये की खातिर कर दी छोटे भाई की हत्या

5 रुपये की खातिर कर दी छोटे भाई की हत्या

डिडौरी (पप्पू पड़वार) - डिंडौरी जिला के मेहंदवानी क्षेत्र में एक भाई ने अपने नाबालिग छोटे भाई को पत्थर से कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के पीछे का कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे. भाई ने केवल इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसको पांच रुपये नहीं मिले थे. मामला की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई की तलाश शुरू कर दी है. 

5 रुपये की खातिर कर दी छोटे भाई की हत्या

धाना प्रभारी विजय गौठरिया  के अनुसार, डिंडोरी के मेहंदवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत  खैरदा गांव में भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि दोनों भाईयों के बीच खर्च के लिए पिता ने दस रुपये अपने छोटे बेटे राजू को दिए थे. लेकिन, राजू अपने बड़े भाई को उसके हिस्से का पांच रुपये देने में आनाकानी रहा था. इस छोटी सी बात से नाराज बड़े भाई ने राजू की पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार, कातिल भाई ने शव को गांव से तीन किमी दूर झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । 

Post a Comment

Previous Post Next Post