श्रीमद भागवत गीता का आयोजन रखा गया
मनावर (पवन प्रजापत) - अग्रवाल समाज द्वारा नरसिंह मंदिर में श्रीमद्भागवत गीता का आयोजन रखा गया। पंडित पवन जी महाराज (वृंदावन) वाले की मुख वाणी से कथा सुनाई जा रही है। महाराज कहते हैं कि गयाजी में पितरों के उद्धार के लिए जो भी वंश का व्यक्ति जाता है। गया जी की धरती पर सिर्फ पावर लगने या पाव धरती पर गिरने से ही सारे पितरों का उद्धार हो जाता है। श्री भागवत गीता सुनने और संकल्प लेकर चलने से व्यक्ति परिस्थितियों से दूर भूत पश्चात आदि। सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
जैसे गोकर्ण ने धुंदला कारी की आत्मा को 7 दिन की भागवत गीता सुनाई और धुंधला कारी का उद्धार हो गया। श्रीमद्भागवत गीता जी का आज पांचवा दिन है भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ। महिलाओं और पुरुषों ने जन्म उत्सव मनाया। तत्पश्चात श्रीमद्भागवत गीता जी की आरती कर माखन मिश्री का प्रसाद बांटा गया।
Tags
dhar-nimad