छप्पन भोग लगा कर अपना मित्र गणेश मंडल ने की महाआरती
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - मंगलवार रात 8:00 बजे यूनिवर्सल गेट के सामने छत्रछाया ग्राउंड में विराजे विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान को छप्पन भोग लगाकर पूजन अर्चन कर आरती की गई
रमेश मिश्रा द्वारा छप्पनभोग लगाकर पूजा की गई l मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा बालमुकुंद सिंह गौतम एवं श्रीमती कविता प्रदीप द्विवेदी आरती में सम्मिलित होकर पूजन अर्चन कियाl आयोजक शंकर प्रताप बघेल ,बृजेश यादव, देवेंद्र बघेल, राधेश्याम काल समर्थ कृपा ,अमित गिरी, रिया पटेल, आरती सिंह ,सपना राठौर, ममता मिश्रा ,आशीष मिश्रा ,विष्णु सिंह, टिशू कुमार, राहुल ,रितिक , ने अतिथियों का स्वागत किया,। अतिथि में श्री रमेश मिश्रा संजय सिंह,गौरव पांडे लाखन चौधरी अकोलिया अटल तिवारी, राजेश चौहान ,भरत पाटीदार प्रमोद सिंह आरती मैं भाग लिया।
छत्रछाया ग्राउंड में अपना मित्र गणेश मंडल द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया मां आरती में प्रमुख रूप से प्रभा बालमुकुंद सिंह जी गौतम एवं मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता द्विवेदी अतिथि के रुप में उपस्थित हुई
आयोजक प्रकाश वर्मा, कुंदन पवार ,टी एन दुबे, सुखदेव सिंह, रोहित सिंह लाखन चौहान ,मनोज छाड़ियां, बंटी चौहान ,सहित भारी तादाद में महिलाएं बच्चे सेहत काफी तादात में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad