खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर बाढ़ प्रभावितों से की चर्चा
बालाघाट (टोपराम पटले) - मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने आज 10 सितम्बर को खैरलांजी तहसील के ग्राम साकड़ी, बेनी, घोटी एवं खैरी का भ्रमण कर वैनगंगा नदी में आयी बाढ़ से हुए नुकसान को देखा और प्रभावित लोगों से चर्चा की। इस दौरान श्री विक्की ऐड़े एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री फेकनलाल डोहरे एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
मंत्री श्री जायसवाल ने बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कहा कि बाढ़ से जो कुछ भी नुकसान हुआ है उसके सर्वे का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा । उन्होंने बाढ़ प्रभावितों को आश्वस्त किया कि प्राकृतिक आपदा से निर्मित इस संकट की घड़ी में प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जायेगी और बाढ़ से जिस किसी भी किसान या ग्रामीण का नुकसान हुआ है उन्हें नियमों के अनुसार राहत प्रदान की जायेगी। प्राकृतिक आपदा की इस स्थिति में प्रदेश की सरकार प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर शिविर लगाया जायेगा और लोगों को पीने के लिए साफ स्वच्छ पानी मिल सके इसके लिए जल स्त्रोतों को साफ करने के लिए शीघ्र ही कदम उठायें जायेंगें।
Tags
dhar-nimad